लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच महिला विश्व कप का फाइनल खेला जा रहा है और भारत के पास खिताब जीतने का ऐतिहासिक मौका है। मैच शुरू होने के कुछ देर पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर भारतीय महिला टीम को अनोखे तरह से शुभकामनाएं दी। नरेंद्र मोदी ने टीम की सभी खिलाड़ियों का नाम लेकर अलग-अलग ट्वीट किया और सबकी खासियत को ध्यान में रखते हुए अपनी शुभकामना दी।
(भारत के 125 करोड़ लोगों के साथ मैं भारतीय महिला टीम को विश्व कप के फाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूँ)
(कप्तान मिताली राज बेहतरीन नेतृत्व कर रही हैं, उनका शांत व्यव्हार टीम के लिए काफी फायदेमंद है)
(ऑल द बेस्ट स्मृति मंधना, आराम से खेलिए और आपके लिए ये मैच काफी बढ़िया रहेगा)
(पूनम राउत को फाइनल से पहले शुभकामना, उनका खेल हम सभी को गौरवान्वित करता है)
(हरमनप्रीत कौर का फैन कौन नहीं है? सेमीफाइनल में उनके द्वारा खेली गई हमेशा याद रहेगी, आज भी आप अपना बेहतरीन प्रदर्शन करिये)
(दीप्ति शर्मा को शुभकामनाएं, टीम में उनका काफी महत्त्व है)
(वेद कृष्णमूर्ति का अनुभव मध्य क्रम में स्थिरता लाता है, आज के लिए शुभकामनाएं)
(विकेटकीपर के तौर पर सुषमा वर्मा का योगदान काफी अहम है, याद रखिये कि कैच से मैच जीते जाते हैं)
(पूनम यादव की शानदार गेंदबाजी बेहतरीन बल्लेबाज के लिए भी खतरनाक होती है, शुभकामनाएं)
(शिखा पांडे की ऑलराउंड योग्यता टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है, शुभकामनाएं)
(झूलन गोस्वामी भारत की शान हैं, उनकी शानदार गेंदबाजी अहम मौकों पर काफी फायदेमंद होती है, ऑल द बेस्ट झूलन)
(राजेश्वरी गायकवाड़ को उनके किफायती गेंदबाजी के लिए जाना जाता है, शुभकामनाएं)