इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए महिला विश्व कप के फाइनल में भारत को 9 रनों से हराकर चौथी बार खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। इंग्लैंड के 228 रनों के जवाब में एक समय भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में थी, लेकिन अंत में सिर्फ 28 रनों के अंदर आखिरी 7 विकेट गिरने के कारण टीम इतिहास बनाने से चूक गई। मैच हारने के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने कहा," इंग्लैंड के लिए ये जीत आसान नहीं थी, लेकिन उन्होंने दबाव बनाकर जीत हासिल की। उन्होंने अहम मौकों पर विकेट लेकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। मैं अपनी टीम की सभी लड़कियों से कहना चाहती हूँ कि मुझेर गर्व है। उन्होंने हर मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया। इसके अलावा मैं दर्शकों का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी जो महिला क्रिकेट देखने के लिए काफी संख्या में आए। झूलन एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और उन्होंने हमेशा अपने आप को साबित किया है। हमारी बल्लेबाजी थोड़ी कम अनुभव वाली थी और आखिरी के ओवरों में हम फायदा नहीं उठा पाए। मैं अभी दो साल और खेल सकती हूँ, लेकिन अगला विश्व कप खेलना नामुमकिन है।" इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए चौथी बार खिताब जीतने की ख़ुशी जताई। उन्होंने भी दर्शकों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि महिला क्रिकेट के विकास में सभी टीमें अपना योगदान दे रही हैं। ट्विटर पर क्रिकेट जगत ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं:
सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, युसूफ पठान, इरफ़ान पठान, गौतम गंभीर और हर्षा भोगले ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया और साथ ही हारने के बावजूद उनकी हौसलाअफजाई की।