भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका में चल रहे महिला विश्व कप क्वालीफ़ायर में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की। श्रीलंका और थाईलैंड को हराने के बाद आज भारत ने पी सारा ओवल में आयरलैंड o एकतरफा मुकाबले में 125 रनों से हरा दिया। भारत की तरफ से आज थिरुष कामिनी ने 113 रनों की पारी बेहतरीन पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 89 रनों की बढ़िया पारी खेली। आज भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था और पहले विकेट के लिए ही थिरुष कामिनी ने दीप्ति शर्मा के साथ 174 रन जोड़ डाले। इसकी बदौलत भारत ने 50 ओवरों में 250/2 का मजबूत स्कोर बनाया। वेदा कृष्णमूर्ति ने 11 और हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 20 रन बनाये। लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 15 रन तक तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद आयरलैंड की टीम संभल नहीं पाई और 50वें ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से पूनम यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। शिखा पांडे, एकता बिष्ट और देविका वैद्या ने 2-2 विकेट लिए। भारत को अब 13 फरवरी को आखिरी ग्रुप मुकाबले में ज़िम्बाब्वे का सामना करना है और उस मैच में भी भारत की जीत लगभग पक्की ही है। जिस फॉर्म में भारतीय टीम खेल रही है, ऐसे में उनक विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना तय है। आज के अन्य मैचों में ग्रुप ए में ज़िम्बाब्वे ने थाईलैंड को 36 रनों से, ग्रुप बी में पाकिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को 236 रनों के विशाल अंतर से और बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराया। अंक तालिका में ग्रुप ए से भारत 6 अंकों के साथ टॉप पर है। इसके बाद दो अंकों के साथ क्रमशः श्रीलंका, ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड की टीमें हैं। थाईलैंड की टीम बिना जीत के आखिरी स्थान पर है। ग्रुप बी में 4 अंकों के साथ पाकिस्तान पहले, दक्षिण अफ्रीका दूसरे और बांग्लादेश तीसरे स्थान पर है। बिना जीत के स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर है।