आईसीसी विश्व चैंपियनशिप लीग के दूसरे डिविजन में आज तीन मुकाबले खेले गए। विंडहोक में खेले गए पहले मुकाबले में कनाडा ने यूएई 23 रनों से, दूसरे मुकाबले में ओमान ने नेपाल को 6 विकेट से और तीसरा मुकाबला नामीबिया और केन्या के बीच बारिश के कारण नहीं हो सका दोनों टीमों के बीच कल रिज़र्व डे के दौरान मैच आरम्भ किया जायेगा। आज के पहले मुकाबले में यूएई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान नितीश कुमार के शानदार 62 रनों की अर्धशतकीय पारी और धानुका पथिराना के 36 रनों के बदौलत 209 रन बनाये। यूएई की तरफ से रोहन मुस्तफा ने 34 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 186 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच को 23 रनों से गवां दिया। यूएई की तरफ से गुलाम शब्बर ने 55 रनों की पारी खेली, तो रोहन मुस्तफा 37 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। कनाडा की तरफ से निखिल दत्ता और नितीश कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट हासिल किये। नितीश कुमार को उनके बेहरतीन ऑलराउंड खेल के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। आज के दूसरे मैच में ओमान ने नेपाल को 6 विकेट से हरा दिया। टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी ओमान की टीम ने नेपाल को 138 रनों पर ऑलआउट कर दिया। नेपाल की तरफ से शरद वेसावकर ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाये और ओमान की तरफ से कलीमुल्ल्हा ने 4 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने आसानी के साथ 36वें ओवर में मैच को 6 विकेट से जीत लिया। ओमान की तरफ से आकिब इल्यास ने 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली, तो नेपाल की तरफ से आईपीएल में दिल्ली की टीम में चयनित हुए संदीप लामिचाने ने 29 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये। कलिमुल्ल्हा को उनकी बेहरतीन गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। आज का तीसरा मुकाबला केन्या और नामीबिया के बीच बारिश के कारण खेला नहीं जा सका लेकिन रिज़र्व डे होने के कारण मैच का आयोजन 10 फरवरी को फिर से किया जायेगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: कनाडा: 209/10, यूएई: 186/10 , नेपाल: 138/10, ओमान: 139/4