ICC World Cricket League: नामीबिया, नेपाल और कनाडा ने जीते अपने-अपने मुकाबले

Rahul

आईसीसी विश्व चैंपियनशिप लीग के दूसरे डिविजन में आज तीन मुकाबले खेले गए। विंडहोक में खेले गए पहले मुकाबले में नामीबिया ने ओमान को 2 विकेट से, दूसरे मुकाबले में कनाडा ने केन्या को 59 रनों से और तीसरे मुकाबले में नेपाल ने यूएई को 4 विकेट से हरा दिया। आज के पहले मुकाबले में नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम ने जतिंदर सिंह के 29 और मोहम्मद नदीम व जय ओडेदरा के 26-26 रनों की बदौलत केवल 165 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम ने आखिरी ओवर में इस मुकाबले को 2 विकेट से अपना नाम किया। नामीबिया की तरफ से जिर्हार्ड ईरास्मस ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। दूसरे मुकाबले में केन्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा 186 रनों पर ऑलआउट हो गई। रविंदु गुनासेकरा ने 83 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए केन्या की टीम केवल 127 रनों पर ढेर हो गई। कनाडा की तरफ से साद बिन ज़फर और नवनीत धालीवाल ने 3-3 विकेट झटके। रविंदु की उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आज के आखिरी मुकाबले में नेपाल का सामना यूएई से हुआ। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए नेपाल ने यूएई को 114 रनों पर ऑलआउट कर दिया। नेपाल की तरफ से संदीप लामिचाने ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में नेपाल ने 29 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना दिए और मुकाबले को अपने नाम किया। नेपाल के कप्तान परस खडका ने 51 रनों की अहम पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ मैच का अवार्ड दिया गया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ओमान: 165/10, नामीबिया: 166/8 कनाडा: 186/10 केन्या: 127/10 यूएई: 114/10, नेपाल: 115/6