आईसीसी विश्व चैंपियनशिप लीग के दूसरे डिविजन में आज तीन मुकाबले खेले गए। विंडहोक में खेले गए पहले मुकाबले में नेपाल ने केन्या को 3 विकेट से, दूसरे मुकाबले में यूएई ने ओमान को 46 रनों से और तीसरे मुकाबले में नामीबिया ने कनाडा को 17 रनों से हरा दिया। आज के पहले मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीता और केन्या को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। केन्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज इरफ़ान करीम के 42 और एलेक्स ओबांडा के 41 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 177/8 रन बनाये। नेपाल की तरफ से संदीप लामिचाने का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने इस मुकाबले में 20 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये। नेपाल ने इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर 3 विकेट से हासिल किया। नेपाल की तरफ से रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाये। संदीप लामिचाने को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आज के दूसरे मुकाबले में यूएई ने ओमान को 46 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम ने ग़ुलाम शब्बर के 63 रनों की बदौलत 159 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम केवल 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ओमान की तरफ से सबसे ज्यादा 51 रन जतिंदर सिंह ने बनाये। यूएई के लिए मोहम्मद नवीद और इमरान हैदर ने 3-3 विकेट प्राप्त किये। गुलाम शब्बर को उनके बेहतरीन अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। तीसरे मुकाबले में नामीबिया और कनाडा की टीम आमने सामने थी। कनाडा ने टॉस जीतकर नामीबिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। नामीबिया ने क्रेग विलियम्स के शानदार 82 रनों की बदौलत 268 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए कनाडा की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 251 रन ही बना पाई और उन्होंने यह मुकाबला 17 रनों से गवां दिया। क्रेग विलियम्स ( 82 रन और 1 विकेट ) को मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: केन्या: 177/8, नेपाल: 178/7 यूएई: 159/10, ओमान: 113/10 नामीबिया: 268/8, कनाडा: 251/8