ICC World Cricket League: नेपाल, यूएई और ओमान ने जीते अपने अपने मुकाबले

Rahul

आईसीसी विश्व चैंपियनशिप लीग के दूसरे डिविजन में आज तीन मुकाबले खेले गए। विंडहोक में खेला गया पहला मुकाबला नेपाल और कनाडा व दूसरा मुकाबला यूएई और नामीबिया के बीच अप्रत्यक्ष रूप से सेमीफाइनल मुकाबला रहा। इन मुकाबलों में नेपाल ने कनाडा को 1 विकेट से, यूएई ने नामीबिया को 19 रन से और आज हुए अन्य तीसरे मुकाबले में ओमान ने केन्या को 2 विकेट से हरा दिया। आज खेले गए पहले मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की टीम निर्धारित 50 ओवर में केवल 194 रन बना पाई, जिसके जवाब में नेपाल की आखिरी विकेट ने 51 रनों की साझेदारी कर मैच को 1 विकेट से जीत लिया। नेपाल की तरफ से करण ने नाबाद 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम को इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचा दिया। गेंदबाजी में बसंत रेगमी ने 3 और संदीप लामिचाने ने 2 विकेट लिए। करण को उनकी शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला यूएई और नामीबिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले को यूएई ने 19 रनों से अपने नाम किया और फाइनल में जगह बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने शैमान अनवर के 77 और मोहम्मद उस्मान के 59 रनों की बदौलत 247/6 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की टीम आखिरी ओवर में 228 रनों पर ऑलआउट हो गई। यूएई की तरफ से रोहन मुस्तफा ने 3 विकेट लिए। शैमान अनवर को उनकी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आज के आखिरी मैच में ओमान ने केन्या को D/L मेथड के जरिए 2 विकेट से हरा दिया। ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और केन्या को 200 रन पर ऑल आउट कर दिया। बारिश के कारण ओमान को 42 ओवर में 183 रनों का लक्ष्य मिला, जिसको टीम ने 2 विकेट शेष रहते आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। ओमान की तरफ से जीशान मक़सूद ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाये और उन्हें इस उम्दा बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अंक तालिका में नेपाल और यूएई ने पहला और दूसरा क्रमशः स्थान प्राप्त कर लिया है। आईसीसी विश्व चैंपियनशिप लीग के दूसरे डिविजन के फाइनल में इन दोनों टीमों ने अपनी जगह बना ली है और साथ ही मार्च में होने वाले विश्व कप 2019 के क्वालीफायर टूर्नामेंट में भी अपना स्थान पक्का कर लिया है।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
कनाडा: 194/8, नेपाल: 195/9
यूएई: 247/6, नामीबिया: 228/10
केन्या: 200/10, ओमान: 184/8