आईसीसी विश्व चैंपियनशिप लीग के दूसरे डिविजन में आज तीन मुकाबले खेले गए। विंडहोक में खेले गए पहले मुकाबले में यूएई ने केन्या को 218 रनों से, दूसरे मुकाबले में नेपाल ने नामीबिया को 1 विकेट से और तीसरे मुकाबले में कनाडा ने ओमान को 8 विकेट से हरा दिया। पहला मुकाबला यूएई और केन्या के बीच विंडहोक के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मुकाबले को यूएई ने एकतरफा 218 रनों से जीत लिया। टॉस जीत कर केन्या ने यूएई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहन मुस्तफा ( 73 रन ), अशफाक अहमद ( 73 रन ) और रमीज़ शहजाद ( 63 रन ) के अर्धशतकों की बदौलत 309 रनों का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केन्या की टीम केवल 91 रनों पर सिमट गई। केन्या की तरफ से सबसे ज्यादा 17 रन रुसब पटेल ने बनाये। यूएई की तरफ से मोहम्मद नवीद, अहमद रजा, रोहन मुस्तफा और जहूर खान ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। रोहन मुस्तफा को उनके बेहतरीन ऑलराउंड खेल के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। आज का दूसरा मैच नेपाल और नामीबिया के बीच खेला गया। नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके परिणाम स्वरुप नेपाल ने शानदार गेंदबाजी की और नामीबिया को 138 रनों पर ऑल आउट कर दिया। नामीबिया की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन क्रेग विलियम्स ने बनाये, तो नेपाल की तरफ से हाल ही में आईपीएल में चयनित हुए संदीप लामिचाने ने 18 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की बल्लेबाजी भी बेहद खराब रही। शरद वेसावकर ( 29 रन ) ने एक छोर पर रुकते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुँचाया और अंत में बसंत रेगमी के नाबाद 24 रनों की बदौलत नेपाल ने यह मुकाबला आखिरी ओवर में 1 विकेट से जीत लिया। संदीप लामिचाने को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। तीसरे मुकाबले में कनाडा ने ओमान को आसानी के साथ 8 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम केवल 106 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ओमान की तरफ से आकिब इलियास ने 46 रनों का अहम योगदान दिया। कनाडा की तरफ से निखिल दत्ता ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा कनाडा ने 16वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही कर लिया। नितीश कुमार ने 41 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेली। निखिल दत्ता को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: यूएई: 309/8, केन्या: 91/10 नामीबिया: 138/10 नेपाल: 139/9 ओमान: 106/10, कनाडा: 108/2