वर्ल्ड क्रिकेट लीग में नेपाल ने नीदरलैंड्स को हराया

एम्स्टर्डम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय में नेपाल ने मेजबान नीदरलैंड्स को 19 रनों से हराकर पिछले मैच में मिली हार का बदला ले लिया। वर्ल्ड क्रिकेट लीग में नेपाल अब आठ मैचों में तीन जीत के साथ छठे स्थान पर पहुँच गई है, वहीँ हार के बावजूद नीदरलैंड्स अभी भी आठ मैचों में पांच जीत के साथ टॉप पर मौजूद हैं। नेपाल की तरफ से आज कप्तान पारस खड़का ने 84 रनों की शानदार पारी खेली और उसके बाद गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिला दी। खड़का ने गेंदबाजी में भी दो विकेट लिए। टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। नेपाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले दो विकेट जल्दी गिर गए। ज्ञानेंद्र मल्ला भी 39 रन बनाकर आउट हो गये और नेपाल का स्कोर 65/3 हो गया। इसके बाद कप्तान पारस खड़का ने सागर पुन के साथ 119 रनों की अहम साझेदारी निभाई। पारस ने 84 और सागर ने 45 रनों की पारी खेली। हालाँकि इसके बाद फिर से नेपाल की पारी लड़खड़ा गई और 50 ओवर में वो सिर्फ 217/9 का स्कोर ही बना सके। नीदरलैंड्स की तरफ से माइकल रिपन ने चार विकेट लिए। इसके अलावा अहसान मालिक ने दो, विवियन किन्गमा, पॉल वैन मीकरेन और रुलोफ़ वैन डर मर्व ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 21 रनों तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। इसके बाद हालाँकि वैन डर मर्व ने मैक्स ओ'डॉड के साथ 82 रनों की साझेदारी की। वैन डर मर्व ने 56 और ओ'डॉड ने 35 रन बनाये। फिर टिम ग्रुइटर्स ने 44 और टिम वैन डर गुगटेन ने 36 रनों की पारी खेली लेकिन नियमित अन्तराल पर विकेट गिरने के कारण डच टीम लक्ष्य से दूर रह गई और पूरी टीम 49वें ओवर में 198 रन बनाकर आउट हो गई। नेपाल की तरफ से सोम्पल कमी, पारस खड़का और बसंत रेग्मी ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा शक्ति गौचन, संदीप लामिछाने और सागर पुन ने एक-एक विकेट लिया। स्कोरकार्ड: नेपाल: 217/9 (पारस खड़का 84, रिपन 4/45) नीदरलैंड्स: 198 (रुलोफ़ वैन डर मर्व 56, पारस खड़का 2/19)

Edited by Staff Editor