ICC वर्ल्ड क्रिकेट लीग: नीदरलैंड्स ने नेपाल को बुरी तरह हराया

शनिवार को एम्स्टर्डम में खेले गए ICC वर्ल्ड क्रिकेट लीग के एक मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पीटर सीलार की कप्तानी में नेपाल को सात विकेट से हरा दिया। नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 94 रन बनाये और इसे नीदरलैंड्स ने 17वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वर्ल्ड क्रिकेट लीग में फिलहाल नीदरलैंड्स 7 में से 5 मैच जीतकर पहले स्थान पर है, वहीँ 7 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ नेपाल छठे स्थान पर है। टॉस जीतकर आज नीदरलैंड्स ने नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया और पहले विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी के अलावा नेपाल के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हुआ। टिम वैन डर गुग्टेन और माइकल रिपन ने 3-3 विकेट लेकर नेपाल की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। रुलोफ़ वैन डर मर्व ने दो और मुदस्सर बुखारी और पॉल वैन मीकरेन ने एक-एक विकेट लेकर नेपाल को सिर्फ 94 रनों पर ऑल आउट कर दिया। नेपाल की तरफ से सबसे ज्यादा 20 रन अनिल मंडल ने बनाये और सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के अंक को पार कर सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स को माइकल रिपन के तौर पर पहला झटका जल्दी लगा लेकिन इसके बाद स्टीफन माइबर्ग और वेस्ली बरेसी ने 57 रनों की तेज़ साझेदारी करके नेपाल को कोई मौका नहीं दिया। बरेसी 37 और बेन कूपर 6 रन बनाकर आउट हुए लेकिन माइबर्ग ने नाबाद 33 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। नेपाल की तरफ से करण, सागर पुन और बसंत रेगमी ने एक-एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला एम्स्टर्डम में ही 15 अगस्त को खेला जाएगा। इसके अलावा 14 और 16 अगस्त को एडिनबर्ग में स्कॉटलैंड और यूएई के बीच भी वर्ल्ड क्रिकेट लीग के मुकाबले खेले जाएंगे। वर्ल्ड क्रिकेट लीग में कुल मिलाकर 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। नीदरलैंड्स, नेपाल, स्कॉटलैंड और यूएई के अलावा इस लीग में नामीबिया, पापुआ न्यू गिनी, हांगकांग और केन्या की टीमें हिस्सा ले रही हैं। विश्व कप 2019 को देखते हुए ये टूर्नामेंट एसोसिएट टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। स्कोरकार्ड: नेपाल: 94 (अनिल मंडल 20, गुग्टेन 3/21, रिपन 3/21) नीदरलैंड्स: 96/3 (बरेसी 37, माइबर्ग 33*)