वर्ल्ड क्रिकेट लीग में स्कॉटलैंड ने यूएई को 98 रनों से हराया

एडिनबर्ग में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप के एक मैच में मेजबान स्कॉटलैंड ने यूएई को 98 रनों से हरा दिया। चैंपियनशिप में अब स्कॉटलैंड सात मैचों में तीन मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई है, वहीँ यूएई की टीम सात मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ आठ टीमों में आखिरी स्थान पर है। स्कॉटलैंड की तरफ से आज सलामी बल्लेबाज काइल कोट्ज़र ने 127 और कप्तान प्रेस्टन मॉमसेन ने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली। टॉस जीतकर यूएई ने स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। क्रेग वॉलेस और कैलम मैकलियोड क्रमशः 16 और 20 रन बनाकर आउट हुए लेकिन काइल कोट्ज़र बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे और दूसरा विकेट गिरते वक़्त स्कॉटलैंड 20वें ओवर में 109 रन बना चुकी थी। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कोट्ज़र ने कप्तान मॉमसेन के साथ मिलकर 112 रन जोड़े और इस बीच अपना शतक भी पूरा किया। कोट्ज़र के आउट होने के बाद मॉमसेन ने एक क्षोर संभाले रखा और अपना शतक पूरा किया। रिची बेरिंगटन ने भी तेज़ 27 रन बनाये और स्कॉटलैंड ने 50 ओवरों में 327/5 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। यूएई की तरफ से अहमद रज़ा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में सिर्फ 28 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शहजाद ने 61 रन देकर तीन विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में रोहन मुस्तफा ने यूएई को तेज़ शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए उन्होंने लक्ष्मण श्रीकुमार के साथ 72 रन जोड़े लेकिन उनके 43 रनों पर आउट होने के बाद यूएई के विकेट गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और यूएई की पूरी टीम 44वें ओवर में 229 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अंत में कप्तान अमजद जावेद ने तेज़ 32 रन बनाये लेकिन वो टीम के किसी काम नहीं आये। स्कॉटलैंड की तरफ से एलेस्डेयर इवांस ने 41 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा शफ्यान शरीफ और कॉन डी लैंग ने 2-2 विकेट लिए। माइकल लीस्क ने भी एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच अगला मैच 16 अगस्त को एडिनबर्ग में ही खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: स्कॉटलैंड: 327/5 (कोट्ज़र 127, मॉमसेन 111*) यूएई: 229 (मुस्तफा 43, इवांस 4/41)