वर्ल्ड क्रिकेट लीग में स्कॉटलैंड ने यूएई को 7 विकेट से हराया

एडिनबर्ग में खेले गए वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप के एक मुकाबले में स्कॉटलैंड ने यूएई को 7 विकेट से आसानी से हरा दिया। स्कॉटलैंड की ये यूएई के ऊपर लगातार ये तीन दिनों में दूसरी जीत है और अब वो वर्ल्ड क्रिकेट लीग के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। स्कॉटलैंड ने अपने आठ मैचों में 4 मैच जीते हैं और एक मैच हारा है। तीन मैचों का नतीजा नहीं निकल सका। वहीँ दूसरी तरफ आठ मैचों में सिर्फ एक जीत और 7 हार के बाद यूएई आठवें और आखिरी स्थान पर बरक़रार है। आज के मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कैलम मैकलियोड ने 103 रनों की शानदार पारी खेली। पिछले मैच में शतक लगाने वाले कप्तान प्रेस्टन मॉमसेन ने आज भी 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली और मैकलियोड के साथ तीसरे विकेट के लिए 165 रन जोड़े। टॉस जीतकर आज यूएई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। हालाँकि शुरूआती बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाया और यूएई का स्कोर 15वें ओवर में 68/3 हो गया था। इसके बाद शैमन अनवर ने 63 रनों की पारी खेली और मुहम्मद उस्मान से साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। उस्मान ने 43 और उसके बाद रमीज़ शहजाद ने 33 रन बनाये। हालाँकि फिर बाद के बल्लेबाज फायदा नहीं उठा पाए और यूएई की पूरी टीम 46वें ओवर में 228 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। स्कॉटलैंड की तरफ से सफ्यान शरीफ और पहला मैच खेल रहे क्रिस सोल ने 3-3 विकेट लिए। एलिस्डेयर इवांस और कॉन डी लैंग ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में स्कॉटलैंड को शुरूआती झटके लगे और पिछले मैच में शतक लगाने वाले काइल कोट्ज़र 25 और क्रेग वॉलेस सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद मैकलियोड ने कप्तान मॉमसेन के साथ मिलाकर टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया।इसी दौरान मैकलियोड ने अपना शतक पूरा किया और 103 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान मॉमसेन 80 रनों पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक ले गए। यूएई की तरफ से मोहम्मद नावीद ने दो और मोहम्मद शहजाद ने 1 विकेट लिया। यूएई ने इससे पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल मैच में भी हिस्सा लिया था और वो मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। स्कोरकार्ड: यूएई: 228 (अनवर 63, शरीफ 3/25) स्कॉटलैंड: 229/3 (मैकलियोड 103, मॉमसेन 80*)