#2 शुभमन गिल
अंडर-19 विश्वकप 2018 की विजेता टीम के सदस्य खिलाड़ी शुभमन गिल ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। जिसकी बदौलत उन्हें भारतीय एकदिवसीय टीम में खेलने का मौका मिला लेकिन इन्होंने भारत की तरफ से दो एकदिवसीय मैच खेले जिसमें इनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा और इन्होंने मात्र 16 रन बनाएं। लेकिन इनका लिस्ट-ए में प्रदर्शन काफी शानदार रहा जिसमें इन्होंने 39 मैचों में 45.45 की औसत से 1591 रन बनाए जिसमें 7 अर्धशतक शतक और 4 शतक शामिल हैं। भारतीय एकदिवसीय टीम में इनके खराब प्रदर्शन का मुख्य कारण यह था कि इन्हें ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर नहीं उतारा गया। हाल ही में इनका आईपीएल में भी प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं रहा था लेकिन एक मैच में जब इन्हें ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में उतारा गया तो इन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा। शुभमन गिल भारतीय टीम के लिए एक बैककप ओपनर के तौर पर महत्वपूर्ण खिलाड़ी हो सकते हैं और यदि इन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका दिया जाए तो यह अपना शानदार प्रदर्शन दिखा सकते हैं।