वर्ल्ड कप 2019: भारत के लिए तीन बैकअप सलामी बल्लेबाज! 

पृथ्वी शॉ टेस्ट में एक शानदार पारी खेलने के बाद!

#3 अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे शानदार बल्लेबाजी करते हुए!

भारत के अनुभवी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी भारतीय टीम के लिए एक बैकअप ओपनर हो सकते हैं। अजिंक्य रहाणे ने कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत की है लेकिन जब से रोहित शर्मा और शिखर धवन शानदार तरीके से पारी की शुरुआत कर रहे हैं तब से अजिंक्य रहाणे को पारी की शुरुआत करने का मौका नहीं मिला। अजिंक्य रहाणे ने अब तक 90 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें 35.26 की औसत से 2962 रन बनाए हैं इसमें 24 अर्धशतक और 3 शतक शामिल है। अजिंक्य रहाणे को चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में भी विश्वकप टीम में देखा जा रहा था लेकिन उन्हें इस बार विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है। अगर भारतीय टीम को किसी ओपनिंग बल्लेबाज की आवश्यकता पड़ी तो इसमें अजिंक्य रहाणे का भी नाम आ सकता है। अजिंक्य रहाणे अपने अनुभव और बल्ले दोनों से भारतीय टीम की मदद कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़