#3 बांग्लादेश
आईसीसी के जरिए क्रिकेट में पूर्ण सदस्यता मिलने के बाद बांग्लादेश ने एक लंबा सफर तय किया है। अब बांग्लादेश की टीम काफी मेच्योर हो चुकी है और सीमित ओवरों के खेल में दमदार प्रदर्शन कर रही है। पीछे के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो बांग्लादेश की टीम ने आईसीसी के 2007 विश्वकप में भारत को टूर्नामेंट से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था और इसके साथ ही सुपर सिक्स राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया था। वहीं साल 2015 के विश्वकप में उन्होंने क्वाटर फाइनल तक का सफर तय किया था। इसके अलावा साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। बांग्लादेश के पास बल्लेबाजी में तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, मुशकिफुर रहीम और महमुदुल्ला जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं गेंदबाजी में मशरफे मुर्तजा, रूबेल हुसैन, तस्किन अहमद और शाकिब टीम की मजबूती बने हुए हैं। दमदार खिलाड़ियों के चलते साल 2019 के विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम दूसरे देशों के लिए खतरा साबित हो सकती है।