#1 पाकिस्तान
आईसीसी विश्व कप 2019 में पाकिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। आईसीसी के टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम एक निखार के साथ सामने आती है और दूसरों की उम्मीदों पर पानी फेर देती है। आईसीसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में इसका सबूत आसानी से मिलता है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम शुरुआती मैचों में हार गई थी लेकिन फिर टीम ने वापसी करते हुए फाइनल मुकाबले तक का सफर तय किया और आखिर में भारत को 180 रन से हराकर खिताब को अपने नाम किया था। पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद आमीर के साथ हसन अली, जुनैद खान टीम की तेज गेंदबाजी संभाले हैं तो स्पिन में शदाब खान, शोएब मलिक और मोहम्मद हाफिज हैं। वहीं बल्लेबाजी में फखर जमान और अजहर अली सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। इसके अलावा बाबर आजम, सरफराज खान, हफीज और मलिक मध्य क्रम में टीम को स्थिरता देते हैं। फहीम अशरफ और इमाद वासीम जैसे ऑलराउंडर्स भी टीम में अपनी भूमिका निभाने के लिए काफी कारगर साबित होते हैं। फिलहाल पाकिस्तान के पास एक अच्छी तरह से संतुलित टीम है और उनके विश्व कप 2019 में पलटवार कर खेल बिगाड़ते हुए भी देखी जा सकती है। लेखक: प्रथमेश पाटिल अनुवादक: हिमांशु कोठारी