वर्ल्ड कप 2015 के 5 भारतीय खिलाड़ी जिनकी कमी 2019 में महसूस होगी 

Enter caption

4. अजिंक्य रहाणे

Enter caption

अजिंक्य रहाणे ने अपना आख़िरी वनडे मैच फ़रवरी 2018 को खेला था। रहाणे एक रिज़र्व ओपनर और चौथे नंबर के बल्लेबाज़ के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किए गए थे। साल 2015 के वर्ल्ड कप में उन्होंने 8 मैच में 208 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 79 रन था, लेकिन इस साल उनका वर्ल्ड कप में खेलना मुमकिन नहीं हो पाएगा। रहाणे अगर इस साल वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाते तो टीम में स्थिरता प्रदान करते जो टीम इंडिया के लिए फ़ायदेमंद साबित होता।


3. रविचंद्रन अश्विन

Enter caption

रविंचंद्रन अश्विन साल 2015 के वर्ल्ड कप में भारतीय स्पिन अटैक की अगुवाई कर रहे थे। वो धोनी की कप्तानी में हर फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते थे, लेकिन आजकल वो सिर्फ़ टेस्ट टीम में ही शामिल किए जाते हैं। साल 2015 के वर्ल्ड कप में तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने 8 मैच में 13 विकेट हासिल किए थे। इस बार के वर्ल्ड कप में अश्विन की जगह युज़वेंद्र चहल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। चहल के पास ख़ुद को अश्विन से बेहतर साबित करने का मौका है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links