2. सुरेश रैना
सुरेश रैना साल 2011 के वर्ल्ड कप में चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा थे। साल 2015 के विश्व कप में वो टीम इंडिया के तरफ़ से चौथे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 56.80 की औसत से 284 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे। हांलाकि वो चौथे नंबर पर टीम में खेल सकते थे, लेकिन वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने ख़ुद को बेहतर साबित नहीं किया। इस साल रैना की कमी टीम इंडिया में ज़रूर खलेगी।
1. अंबाती रायडू
वर्ल्ड कप 2019 के लिए अंबाती रायडू का टीम इंडिया में शामिल न किया जाना एक हैरान करने वाला फ़ैसला है। रायडू ने भारत में वेस्टइंडीज़ और वेलिंग्टन में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अच्छी पारियां खेली थी। लेकिन आईपीएल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में राडयू का बुरा प्रदर्शन उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया। वो वर्ल्ड कप 2015 में टीम इंडिया में शामिल थे, लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था। अगर इस साल वर्ल्ड कप में भारतीय मिडिल ऑर्डर किसी भी वजह से कमज़ोर पड़ा तब रायडू की कमी ज़रूर महसूस होगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।