#1 राशिद ख़ान
पिछले कुछ वर्षों में अफगानिस्तान क्रिकेट ने जिस तरह से अपने खेल में सुधार किया है वह किसी आश्चर्य से कम नहीं है और यह कहना पड़ेगा कि यहां पूरी टीम प्रशंसा के लायक है, वहीं इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जो बाकी के बाकी को पीछे छोड़ते हुए काफी आगे निकाल गया है। बताने की जरूरत नहीं है कि इस खिलाड़ी का नाम राशिद खान है। 2017 में राशिद 10.44 के शानदार औसत के साथ 43 विकेट लेकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अगर वह कुछ मैच और खेलते तो वह हसन अली को आसानी से पीछे छोड़ सकते थे। नंगारहर में जन्मा यह सितारा अपने दिन पर किसी भी पक्ष को नष्ट करने की प्रतिभा रखता है। 19 साल की उम्र में अबतक राशिद के नाम 43 मैचों में 14.4 की औसत से 100 विकेट लिए हैं और 4 बार 5 विकेट निकाले हैं। अफगानिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी का टीम में सुनिश्चित स्थान है और प्रशंसकों ने पहले से ही अपने विश्व कप में इस खिलाड़ी को अपने पसंदीदा खिलाड़ी का तगमा देते हुए काफी उम्मीदें बना ली है। लेखक- मुहम्मद साद अनुवादक- सौम्या तिवारी