विश्व कप 2019 के लिए सीधे क्वालीफाई करने से दो जीत दूर श्रीलंका

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली वनडे सीरीज में श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप 2019 में सीधा क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका होगा। 2019 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के लिए श्रीलंका को आगामी वनडे सीरीज में कम से कम 2 मैच जीतने जरुरी है। भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का आगाज़ रविवार, 20 अगस्त से होगा। आईसीसी टीम रैंकिंग में फ़िलहाल श्रीलंकाई टीम 88 अंक के साथ आठवें स्थान पर बनी हुई है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता पाकिस्तान और सेमीफाइनल तक का सफ़र तय करने वाली बांग्लादेश टीम ने पहले ही अपने उम्दा प्रदर्शन के बदौलत 2019 वर्ल्ड कप में जगह पक्की कर ली है। 30 सितंबर 2017 वर्ल्ड कप क्वालीफाई करने की आखिरी तारीख है और 8वीं टीम के तौर पर श्रीलंका और वेस्टइंडीज टीम आमने सामने होगी। श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ 5 वनडे मैच खेलेगी, तो वहीँ दूसरी टीम वेस्टइंडीज आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र और इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे खेलेगी। अगर श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ कम से कम 2 मैच जीत लेती है, तो वह 90 अंक के साथ सीधा वर्ल्ड कप 2019 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अगर श्रीलंका एक ही मैच जीत पाती है और वेस्टइंडीज अपने सभी 6 मैच जीत जाती है, तो मामला डेसीमल पॉइंट्स पर आकर थम जायेगा। 30 सितंबर कट-ऑफ़ तारीख के बाद एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय रैंकिंग की निचले क्रम की 4 टीमें क्वालिफाइंग इवेंट में हिस्सा लेंगी, जिसमें आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की टॉप चार टीमें और दो टीमें आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग से क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलेगी। इस टूर्नामेंट में टॉप पर रहने वाली दो टीमें आगामी विश्वकप 2019 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जो इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई 2019 से खेला जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications