वर्ल्ड कप 2019: तीन खिलाड़ी जो भारत के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं

Enter caption

#2. हार्दिक पांड्या

Image result for hardik pandya batting

हार्दिक पांड्या इन दिनों अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुज़र रहे हैं। बड़ौदा के आलराउंडर पिछले दो सालों से भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। गेंद और बल्ले से ज़बरदस्त प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता ने उन्हें विश्व कप टिकट दिलाया है। इस समय टीम में वह एकमात्र सीमर आलराउंडर हैं।

पांड्या हमेशा स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने अपनी तकनीक पर काम किया है और अब वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, उनकी गेंदबाज़ी की बात करें तो पांड्या मध्य ओवरों में रनों के प्रवाह को रोकने और विकेट निकालने में सक्षम है। विश्व कप में उनका इस्तेमाल पांचवें गेंदबाज़ के तौर पर हो सकता है।

लेकिन मुख्यतः आगामी विश्व कप में वह एक फिनिशर की भूमिका निभाएंगे और डेथ ओवरों में उनके बल्ले की मारक क्षमता भारत के विश्व विजेता बनने की राह हमवार कर सकती है।

Quick Links