वर्ल्ड कप 2019: तीन खिलाड़ी जो भारत के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं

Enter caption

#1. जसप्रीत बुमराह

Related image

आगामी विश्व कप के दौरान जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। वह इस समय गेंदबाज़ों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं।

इस तेज़ गेंदबाज़ ने अपनी इनस्विंग से दुनिया भर के कई दिग्गज बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया है। हाल ही में उन्होंने गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की कला में भी महारत हासिल कर ली है और इस समय बुमराह का शुमार डेथ ओवरों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में होता है।

उन्होंने कई मौकों पर अकेले दम पर भारत को मैच जिताए हैं। तो अगर भारत को आगामी विश्व कप जीतना है तो बुमराह को अपनी फिटनेस का ध्यान रखना होगा और हर मैच खेलना होगा।

फिलहाल वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे हैं। लेकिन विश्व कप से पहले उन्हें पूरी तरह से फिट रखने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन को मुंबई इंडियंस से उन्हें ग्रुप स्टेज के बाद आराम देने के लिए अनुरोध करना चाहिए। विश्व कप 2019 में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के सबसे बड़े गेम-चेंजर खिलाड़ी हो सकते हैं।

लेखक: फैमबीट अनुवादक: आशीष कुमार

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़