#3 पांचवें गेंदबाज की समस्या

हाल में भारतीय टीम को लिमिटेड ओवर क्रिकेट में जो भी सफलता मिली है उसका बड़ा क्रेडिट उनके गेंदबाजों को जाता है। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाजों ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी के साथ मिलकर खुद को इस फॉर्मेट के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है।
हालांकि, भारत अक्सर अपने पांचवें गेंदबाज से उसका बेस्ट हासिल करने में असफल रहता है। पांचवें गेंदबाज की भूमिका के लिए केदार जाधव और हार्दिक पांड्या सबसे मजबूत दावेदार हैं लेकिन खास तौर से पांड्या पारी के अंत में काफी रन लुटाते हैं।
किसी भी मुकाबले में भारत के चार प्रमुख तेज गेंदबाजों में से किसी भी एक तेज गेंदबाज का दिन अच्छा नहीं रहा तो उनके लिए अपने गेंदबाजी विभाग को संतुलित कर पाना काफी कठिन हो जाएगा। यदि ऐसा होता है तो टूर्नामेंट के बाद के चरणों में भारत को इसका काफी नुकसान हो सकता है।