वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) का आयोजन इस बार भारत में ही होना है। इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए अभी से ही तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं। फैंस के मन में वर्ल्ड कप को लेकर काफा उत्साह है। ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि आखिर टिकटों की बुकिंग कब शुरू होगी और अपने पसंदीदा मैच के लिए वो टिकट कैसे बुक कर सकेंगे। हम आपको बताते हैं कि वर्ल्ड कप 2023 के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री कब शुरू होगी।
वर्ल्ड कप 2023 में फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार भारत-पाकिस्तान मैच का है। इस मैच का आयोजन 15 अक्टूबर को होना है लेकिन अब इसकी तारीखों में बदलाव भी हो सकता है। 15 अक्टूबर को ही नवरात्रि का पहला दिन और गुजरात में इसे काफी धूमधाम से मनाया जाता है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने बीसीसीआई से कहा है कि वो भारत-पाकिस्तान मैच को किसी और दिन शिफ्ट कर दें ताकि उनको सहूलियत मिल सके। ऐसे में शेड्यूल में बदलाव भी देखने को मिल सकता है।
अगस्त में शुरू होगी टिकटों की बिक्री
क्रिकट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप मैचों के टिकट की ऑनलाइन बिक्री 10 अगस्त से शुरू होगी और तब तक शेड्यूल में जो परिवर्तन होना है उसे भी कर लिया जाएगा। हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि वर्ल्ड कप मैचों के शेड्यूल में बदलाव जल्द ही किया जाएगा। उनके मुताबिक तीन टीमों ने अपने शेड्यूल में बदलाव की मांग की है और ऐसे में उनके मैचों की तारीख और समय में बदलाव किया जाएगा।
वहीं जय शाह ने टिकटों को लेकर कहा था कि वर्ल्ड कप में फैंस को फिजिकल टिकट लेना होगा और ई-टिकट की सुविधा उन्हें नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभी हम ई-टिकटिंग की व्यवस्था लागू नहीं कर सकते हैं। पहले हम इसे द्विपक्षीय सीरीज में लागू करेंगे और उसके बाद ही बड़े इवेंट्स की तरफ बढ़ेंगे।