आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग दो के तीसरे मैच में स्कॉटलैंड (Scotland) ने अमेरिका (America) की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए अमेरिका ने 8 विकेट पर 295 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 5 विकेट पर 301 रनों का स्कोर हासिल किया।
टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन अमेरिकी ओपनरों ने धाकड़ बैटिंग की। स्टीवन टेलर और सुशांत मोडानी ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े। इस बीच टेलर 37 रन बनाकार आउट हो गए लेकिन सुशांत ने 52 रन बनाए। कप्तान मोनांक पटेल फ्लॉप रहे और 19 रन के निजी योग पर चलते बने। इस दौरान आरोन जोन्स ने टीम को संभाल लिया। उन्होंने एक छोर पर खड़े होकर धाकड़ बल्लेबाजी की और शतकीय पारी खेली। वह 87 गेंद में 123 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह अमेरिका ने 8 विकेट पर 295 रनों का स्कोर खड़ा किया। स्कॉटलैंड के लिए गेविन और मार्क वॉट ने 2-2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए स्कॉटलैंड ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। काइल कोएट्जर और क्रैग वॉलेस ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। इस बीच वॉलेस 45 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कोएट्जर भी 28 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। हालांकि इस स्थिति से आगे टीम को कैलम मकलियोड ने संभाला। उन्होंने मैथ्यू क्रॉस के साथ एक 96 रनों की भागीदारी की। क्रॉस 40 रन बनाकर चलते बने लेकिन मैकलियोड ने शतक जमाया। वह टीम को जीत की दहलीज पर लाकर 91 गेंद में 117 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। अंत में ग्रीव्स और लीस्क ने 19-19 रन बनाकर टीम को 14 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिलाई।