ICC Men's Cricket World Cup League 2 के आठवें राउंड के बचे हुए दो मैच यूएई में खेले जा रहे हैं। दुबई में खेले गए पहले मैच में यूएई ने नामीबिया को कम स्कोर वाले बेहद रोमांचक मैच में एक विकेट से हराया। नामीबिया की टीम सिर्फ 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में यूएई ने 9 विकेट खोकर 33 ओवर में जीत हासिल कर ली। आयन खान को 3 विकेट लेने के अलावा 35 रनों की बेहद अहम और नाबाद पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए नामीबिया की शुरुआत काफी खराब रही और इससे वह अंत तक नहीं उबर सके। 29 के स्कोर तक 5 विकेट गंवाने के बाद नामीबिया के 7 विकेट 42 के स्कोर तक गिर गए थे। रुबेन ट्रम्पलमैन ने 30 और ज़ेन ग्रीन ने 24 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के करीब पहुंचाया। यूएई की तरफ से आयन खान के अलावा ज़हूर खान और कार्तिक मयप्पन ने भी तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में यूएई की शुरुआत भी खराब रही और 48 के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद भी विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और 53 के स्कोर पर पांचवां, 55 के स्कोर पर छठा, 65 के स्कोर पर सातवां, 81 के स्कोर पर आठवां और 82 के स्कोर पर नौवां विकेट गिरा। हालाँकि आयन खान ने एक छोर संभाले रखा और टीम को एक विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। नामीबिया की तरफ से टी लुंगामेनी ने चार और रुबेन ट्रम्पलमैन ने तीन विकेट लिए।
वर्ल्ड कप लीग 2 में नामीबिया तीसरे और यूएई पांचवें स्थान पर है। स्कॉटलैंड और ओमान की टीम वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं लीग के अंत में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम भी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगी। आठवें राउंड का बचा हुआ आखिरी मुकाबला 25 फरवरी को दुबई में ही खेला जाएगा।