ICC Men's Cricket World Cup League 2 के 20वें राउंड के दूसरे मैच में मेजबान यूएई को पापुआ न्यू गिनी के हाथों 131 रन से करारी हार झेलनी पड़ी। पहले खेलते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 49.1 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 262 रन बनाये, जवाब में यूएई 34.2 ओवर में 131 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। चैड सोपर (28 गेंद, 14 और 5/25) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी के लिए ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की और 81 रन जोड़े। टोनी उरा ने अर्धशतकीय पारी खेली और 51 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे ओपनर कीप्लीन डोरीगा ने भी 42 रनों का योगदान दिया। कप्तान असद वाला ने 23 और गौडी टोका ने 28 रनों की पारी खेली। एक समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन था और यहाँ से विकेटों की लाइन लग गयी और एक के बाद एक सभी बल्लेबाज आउट होते चले गए। पापुआ न्यू गिनी ने आपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 28 रन पर गंवा दिए। सेसे बाउ ने सबसे ज्यादा 74 रनों की पारी खेली। उनके पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल था। यूएई की तरफ से कार्तिक मयप्पन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई को पहला झटका 26 के स्कोर पर लगा। ओपनर आर्यन लाकड़ा 5 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे ओपनर मुहम्मद वसीम ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान सी रिज़वान और रोहन मुस्तफा कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और दोनों क्रमशः 1 और 3 रन बनाकर आउट हुए। वृत्य अरविन्द ने 23 रन बनाये और यूएई ने 76 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट भी गंवा दिया। विकेटों का सिलसिला जारी रहा और टीम को एक बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा। पापुआ न्यू गिनी के लिए चैड सोपर ने घातक गेंदबाजी की और पांच विकेट अपने नाम किये।