यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) ने आईसीसी वर्ल्ड कप लीग-2 के 12वें राउंड के मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland Cricket Team) को 104 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए, जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 46.1 ओवर में 206 रन बनाकर सिमट गई। सौरभ नेत्रवलकर को 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। स्टीवन टेलर और सुशांत मोदानी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई। टेलर 42 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। कप्तान मोनांक पटेल ने 33 गेंद पर 29 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में आरोन जोन्स ने भी 35 रन बनाए और सुशांत मोदानी के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी भी की।
गजानंद सिंह ने 39 गेंद पर नाबाद 60 रन बनाए
मोदानी ने 92 गेंद पर 6 चौके की मदद से 77 रन बनाए। इसके अलावा गजानंद सिंह ने भी 39 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 60 रनों की पारी खेली। वहीं निसाग्र पटेल ने 20 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाकर अपनी टीम को एक बड़े टार्गेट तक पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम शुरूआत से ही दबाव में आ गई। 127 रनों तक आधी से ज्यादा टीम पवेलियन में थी। कप्तान काइले कोट्ज़र सिर्फ 28 रन ही बना सके। कैलम मैक्लियोड ने 40 रनों की पारी खेली। रिची बेरिंग्टन ने 24 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुंसे ने बनाए जिन्होंने 53 गेंद पर 54 रनों की पारी खेली। निचले क्रम के बल्लेबाज बिल्कुल भी योगदान नहीं दे पाए और इसी वजह से पूरी टीम 206 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सौरभ नेत्रवलकर के अलावा यूएसए की तरफ से निसर्ग पटेल ने दो विकेट लिए।