यूएई के कप्तान का धुआंधार वनडे शतक, बेहतरीन पारी में जड़े 12 छक्के  

       Photo - Nepal Cricket Twitter
Photo - Nepal Cricket Twitter

ICC World Cup League 2 के 21वें राउंड के पांचवें मैच में यूएई ने पापुआ न्यू गिनी को 6 विकेट से हराया। पापुआ न्यू गिनी ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 234/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई ने 39वें ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने 76 गेंदों में 119 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 छक्के जड़े और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत काफी धीमी हुई और उन्हें 20 ओवर से पहले तीन झटके भी लगे। कप्तान असद वाला ने 92 गेंदों में 65 रनों की अहम पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचने में अहम योगदान दिया। उन्होंने चार्ल्स अमिनी (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। अंत में नॉर्मन वनुआ (31 गेंद 49*) और राइली हेकुरे (22 गेंद 33) ने 72 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई एवं टीम को 230 के पार पहुंचाया। यूएई की तरफ से हज़रत बिलाल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

लक्ष्य के जवाब में शुरुआती झटके के बाद मुहम्मद वसीम ने धुआंधार शतकीय पारी खेली और सिर्फ 60 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक लगाया। वसीम ने वृत्य अरविन्द (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। 172 के स्कोर पर वसीम के आउट होने के बाद सी रिज़वान (29*) ने आयन खान (27) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी निभाई। आयन खान के आउट होने के बाद सी रिज़वान ने आसिफ खान (3 गेंद 11*) के साथ मिलकर टीम को 68 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

वर्ल्ड कप लीग 2 के 21वें राउंड के आखिरी मैच में नेपाल का सामना यूएई के खिलाफ 16 मार्च को होगा। स्कॉटलैंड और ओमान की टीम वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी है और आखिरी मैच में यूएई को हराकर नेपाल की टीम तीसरी टीम के तौर पर क्वालीफाई कर सकती है। अगर नेपाल की टीम आखिरी मैच हारती है तो फिर नामीबिया की टीम तीसरी टीम के तौर पर क्वालीफाई करेगी।

Quick Links