नेपाल में खेले जा रहे ICC Men's Cricket World Cup League 2 के 19वें राउंड के दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने नामीबिया को 10 विकेट से बुरी तरह हराया। नामीबिया ने पहले खेलते हुए सिर्फ 153 रन बनाये, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड ने 22.1 ओवर में ही बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। जॉर्ज मुन्से को 103 रनों की धुआंधार और रिकॉर्ड शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए नामीबिया की शुरुआत खराब रही और वह अंत तक उससे उबर नहीं सके। 12वें ओवर में 30 के स्कोर तक नामीबिया के 4 विकेट गिर चुके थे। ओपनर लो-हांड्रे लॉरेंस ने 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। उनके अलावा सिर्फ बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ ने 30 रनों की पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। स्कॉटलैंड की तरफ से माइकल लीस्क ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और उनके अलावा सफयान शरीफ एवं मार्क वॉट ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में स्कॉटलैंड की धमाकेदार शुरुआत हुई और उन्होंने बिना विकेट गंवाए 167 गेंद शेष रहते जबरदस्त जीत हासिल की। जॉर्ज मुन्से ने सिर्फ 61 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक पूरा किया और यह स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे तेज़ वनडे शतक का रिकॉर्ड है। मुन्से ने अपनी पारी में 12 चौके हुए 7 छक्के लगाए। मुन्से के साथ उनके साथी ओपनर काइल कोट्ज़र ने 72 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेली।
वर्ल्ड कप लीग 2 के 19वें राउंड के तीसरे मैच में मेजबान नेपाल का सामना स्कॉटलैंड के खिलाफ 17 फरवरी को होगा। स्कॉटलैंड की टीम पहले स्थान पर है और वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं नेपाल की टीम छठे स्थान पर है और इस सीरीज के सभी मैच जीतने के बाद भी वह छठे स्थान पर ही रहेंगे।