नेपाल में खेले जा रहे ICC Men's Cricket World Cup League 2 के 19वें राउंड के पांचवें मैच में स्कॉटलैंड ने नामीबिया को 43 रनों से हराया और सीरीज के तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 221 रन बनाये, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम 178 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नामीबिया के रुबेन ट्रम्पलमैन को हार के बावजूद 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में काइल कोट्ज़र खाता खोले बिना आउट हो गए। आठवें ओवर में 39 के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गिरा और लियाम नेलर डेब्यू मैच में 20 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस्टोफर मैकब्राइड ने 47 और कप्तान रिची बेरिंग्टन ने 32 रनों का योगदान दिया। टी मैकिंटोश ने 34 और माइकल लीस्क ने 29 रनों की पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। नामीबिया की तरफ से रुबेन ट्रम्पलमैन के अलावा टी लुंगामेनी ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की टीम 38.4 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और काफी गेंद बचे होने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लो हांड्रे-लॉरेंस ने 52 और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 43 रनों का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। नामीबिया के आखिरी 8 विकेट सिर्फ 66 रनों के अंदर गिर गए। स्कॉटलैंड की तरफ से मार्क वॉट ने चार और माइकल लीस्क ने तीन विकेट लिए।
वर्ल्ड कप लीग 2 के 19वें राउंड के छठे और आखिरी मैच में मेजबान नेपाल का सामना स्कॉटलैंड के खिलाफ 17 फरवरी को होगा। स्कॉटलैंड की टीम पहले स्थान पर है और वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं नेपाल की टीम छठे स्थान पर है और आखिरी मैच जीतने के बाद भी वह छठे स्थान पर ही रहेंगे।