स्कॉटलैंड ने वर्ल्ड कप लीग के मैच में यूएई को बुरी तरह हराया

स्कॉटलैंड की टीम ने हर विभाग में बेहतरीन खेल दिखाया
स्कॉटलैंड की टीम ने हर विभाग में बेहतरीन खेल दिखाया

आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 के चौथे मैच में स्कॉटलैंड (Scotland) ने यूएई (UAE) को 86 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 9 विकेट पर 254 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए यूएई की टीम 41 ओवर खेलकर 168 रन के कुल स्कोर पर सिमट गई।

टॉस जीतकर यूएई ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही भी साबित हुआ। स्कॉटलैंड के ओपनर बल्लेबाज काइल कोएट्जर और क्रैग वॉलेस क्रमशः 10 और 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद माइकल जोन्स भी नहीं टिक पाए। वह 14 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से मैकलियोड और मैथ्यू क्रॉस ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। मैकलियोड 77 रन बनाकर आउट हो गए। क्रॉस ने भी 85 रन की पारी खेली। निचले क्रम से मार्क वॉट ने भी अपने हाथ दिखाए। वह 29 रन बनाने में सफल रहे। इस तरह स्कॉटलैंड की टीम ने 9 विकेट पर 254 रन बनाए। यूएई की टीम के लिए अहमद रज़ा और हमीद ने 2-2 विकेट झटके।

जवाबी पारी में खेलते हुए मुहम्मद वसीम का विकेट यूएई ने गंवाया। वह 23 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद आर्यन लाकरा और चिराग सुरी भी क्रमशः 12 और 14 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से यूएई की टीम को संभलने का मौका नहीं मिला। हालांकि वृत्य अरविन्द ने ज़रूर कुछ देर क्रीज पर खड़े रहकर 50 रन बनाए लेकिन ये रन काफी नहीं थे। लगातार विकेट गिरते रहे और अंततः यूएई की टीम 41 ओवर में 168 रन बनाकर आउट हो गई। स्कॉटलैंड के लिए मार्क वॉट ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर 5 विकेट झटके।

Quick Links