ICC Men's Cricket World Cup League 2 के 20वें राउंड के पांचवें मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने यूएई को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए यूएई की टीम 26.2 ओवर में 97 के स्कोर पर ढेर हो गई, जवाब में पापुआ न्यू गिनी ने 26.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया। पीएनजी के राइली हेकुरे (5/13) को जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई को 28 के स्कोर पर पहला झटका लगा। पारी के आठवें ओवर में ओपनर आसिफ खान 11 रन बनाकर चैड सोपर का शिकार बने। दूसरे ओपनर मुहम्मद वसीम भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और वह भी 19 रन बनाकर 57 के स्कोर पर सोपर का ही शिकार बने। यहाँ से वृत्य अरविन्द और कप्तान सी रिज़वान स्कोर को 76 तक ले गए। 19वें ओवर में अरविन्द 26 रन बनाकर आउट हो गए और यहाँ से विकेटों का पतन शुरू हुआ जो अंत तक नहीं रुका। अगले तीन बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। रिज़वान भी 10 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। देखते ही देखते पूरा बल्लेबाजी क्रम ढेर हो गया। यूएई 76/2 के स्कोर से 97 पर ऑल आउट हो गई। पापुआ न्यू गिनी की तरफ से राइली हेकुरे ने पांच और चैड सोपर ने तीन विकेट चटकाए।
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पापुआ न्यू गिनी की शुरुआत भी खराब रही और 4 रन के स्कोर पर कीप्लीन डोरीगा 2 रन बनाकर आउट हो गए। टोनी उरा और सेसे बाउ स्कोर को 48 तक ले गए। बाउ 18 रन बनाकर चलते बने। 48 के स्कोर पर ही कप्तान असद वाला भी आउट हो गए और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। चार्ल्स अमिनी 8 और हिरी हिरी 14 रन बनाकर चलते बने। हालाँकि लक्ष्य छोटा था, इसी वजह से टीम को परेशानी नहीं हुई और जीत दर्ज की। टोनी उरा ने नाबाद 35 रन बनाए, वहीं चैड सोपर 8 रन बनाकर नाबाद रहे। यूएई की तरफ से रोहन मुस्तफा ने दो विकेट चटकाए।