आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर में आज ग्रुप स्टेज का आखिरी दिन था और चार मैचों के बाद सुपर सिक्स की 6 टीमों का पता चल चुका है। ग्रुप बी से स्कॉटलैंड और ज़िम्बाब्वे एवं ग्रुप ए से वेस्टइंडीज की टीम पहले ही सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी। आज के मुकाबलों के बाद ग्रुप बी से अफगानिस्तान और ग्रुप ए से आयरलैंड के साथ यूएई ने सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई किया। ग्रुप बी में नेपाल ने सभी चौंकाते हुए हांगकांग को 5 विकेट से हराया और इस वजह से अफगानिस्तान की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर सुपर सिक्स में पहुंच गई। ज़िम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच ग्रुप बी का एक अन्य मुकाबला बेहद रोमांचक तरीके से टाई रहा और ज़िम्बाब्वे की टीम बेहतर रन रेट से टॉप पर रही। ग्रुप ए में वेस्टइंडीज ने नीदरलैंड्स को डकवर्थ-लुईस की मदद से 54 रनों से और आयरलैंड ने यूएई को 226 रनों के विशाल अंतर से हराया। ग्रुप ए में वेस्टइंडीज आठ अंकों के साथ टॉप पर, आयरलैंड दूसरे स्थान पर और यूएई तीसरे स्थान पर रही। बुलावेयो एथलेटिक क्लब में टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी करते हुए हांगकांग की टीम सिर्फ 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। निज़ाकत खान ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाये। नेपाल की तरफ से संदीप लामिचाने ने सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में नेपाल की शुरुआत खराब रही और 20 ओवर तक स्कोर 66/5 हो चुका था। यहाँ से मैन ऑफ़ द मैच रोहित कुमार पौडेल (48*) और सोम्पल कामी (37*) ने छठे विकेट के लिए 89 रन जोड़कर 41वें ओवर में टीम को जीत दिला दी। जीत की बदौलत नेपाल ग्रुप बी में चौथे और हांगकांग पांचवें स्थान पर रही। नेपाल की इस जीत ने हालाँकि सबसे बड़ा फायदा अफगानिस्तान को पहुंचाया, जिनकी आगे जाने की उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी थी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने मैन ऑफ़ द मैच एविन लेविस (84), मार्लन सैमुएल्स (73*) और रोवमन पॉवेल (52) के अर्धशतकों की बदौलत 309/6 का स्कोर बनाया। क्रिस गेल ने 31 गेंदों में 46 रनों की धुआंधार पारी खेली। बारिश के कारण मैच को 48 ओवर का कर दिया गया था। नीदरलैंड्स का स्कोर जब 28.4 ओवरों में 167/6 था, तभी बारिश फिर से आ गई और उसके बाद मैच शुरू नहीं हो पाया। इसी कारण से वेस्टइंडीज ने डकवर्थ-लुईस की मदद से जीत हासिल की। नीदरलैंड्स की तरफ से रयान टेन डोशेट (67*) और वेस्ली बरेसी (64) ने तीसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़कर टीम के लिए उम्मीदें जगा दी थी, लेकिन बरेसी के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज ने डच टीम को कोई मौका नहीं दिया। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन मैन ऑफ़ द मैच सफ्यान शरीफ (5/33) की शानदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 210 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। क्रेग एर्विन ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाये। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम भी 50वें ओवर में 210 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। ग्रीम क्रीमर और टेंडाई चिसोरो ने 3-3 विकेट लिए। रिची बेरिंगटन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाये। ओल्ड हरारियंस में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 44 ओवर में मैन ऑफ़ द मैच पॉल स्टर्लिंग (126), विलियम पोर्टरफील्ड (92) और केविन ओ'ब्रायन (50) की शानदार पारियों की बदौलत 313/6 का स्कोर बनाया। जवाब में डकवर्थ-लुईस से मिले 318 रनों के लक्ष्य के सामने यूएई की पूरी टीम 29.3 ओवर में सिर्फ 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बॉयड रैंकिन ने 15 रन देकर चार और सिमी सिंह ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए। ग्रुप ए में वेस्टइंडीज (8 अंक) पहले, आयरलैंड (6 अंक) दूसरे और यूएई (4 अंक) तीसरे स्थान पर रही। नीदरलैंड्स (2 अंक) चौथे और पापुआ न्यू गिनी (0) पांचवें स्थान पर रही। ग्रुप बी में ज़िम्बाब्वे (7 अंक, बेहतर रन रेट) पहले, स्कॉटलैंड (7 अंक) दूसरे और अफगानिस्तान (2 अंक) तीसरे स्थान पर रही। नेपाल चौथे और हांगकांग पांचवें स्थान पर रही। सुपर सिक्स में वेस्टइंडीज 4, ज़िम्बाब्वे और स्कॉटलैंड 3-3, आयरलैंड 2 और अफगानिस्तान एवं यूएई 0 अंक के साथ पहुंची है। नेपाल ग्रुप बी में चौथे और हांगकांग पांचवें स्थान पर रही। अब सातवें से दसवें स्थान के लिए दोनों ग्रुप की चौथे और पांचवें नंबर की टीमों के बीच मुकाबला होगा। सुपर सिक्स एक ग्रुप की टीम दूसरे ग्रुप की टीनों टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी और टॉप 2 टीम फाइनल के साथ विश्व कप 2019 के लिए भी क्वालीफाई कर जाएगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: हांगकांग: 154, नेपाल: 155/5 वेस्टइंडीज: 309/6, नीदरलैंड्स: 167/6 (28.4) जिम्बाब्वे: 210, स्कॉटलैंड: 210 आयरलैंड: 313/6, यूएई: 91.