आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर में आज फिर से चार मुकाबले हुए और ग्रुप बी में हांगकांग ने अफगानिस्तान को 30 रन से हराकर एक बहुत बड़ा उलटफेर कर दिया। अफगानिस्तान को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा और अब उनके विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाएं नहीं के बराबर है। ग्रुप बी के एक अन्य मुकाबले में स्कॉटलैंड ने नेपाल को 4 विकेट से हराकर सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई किया। ग्रुप ए में वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 6 विकेट से और यूएई ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराया। बुलावेयो एथलेटिक क्लब में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग ने अंशुमन रथ के 65 और अंत में तनवीर अफ़ज़ल के 9 गेंदों में बनाये गए ताबड़तोड़ 22 रनों की बदौलत 241/8 का स्कोर बनाया। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब ज़दरण और मोहम्मद नबी ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान को एक बार फिर बल्लेबाजों ने धोखा दिया और टीम को एक और हार का सामना करना पड़ा। 43 ओवर के बाद जब स्कोर 167/7 था, तभी बारिश आ गई और उसके बाद डकवर्थ-लुईस के तहत अफगानिस्तान को जीत के लिए 226 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 195/9 का स्कोर ही बना सकी। दवलत ज़दरण ने सबसे ज्यादा नाबाद 40 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। हांगकांग की तरफ से मैन ऑफ़ द मैच एहसान खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। ओल्ड हरारियंस में पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान असद वाला के 57 और नॉर्मन वनुआ के तेज़ 35 रनों की बदौलत 200 रन बनाये। कार्लोस ब्रैथवेट ने सिर्फ 27 रन देकर 5 विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और 58 रन तक चार विकेट गिर चुके थे। इसके बाद कप्तान और मैन ऑफ़ द मैच जेसन होल्डर (99*) ने शाई होप (49*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 143 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को 43 ओवर में जीत दिला दी। जेसन होल्डर अभाग्यशाली रहे कि अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके, लेकिन टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान पारस खड़का के 63 रनों के बावजूद सिर्फ 149 रन बनाये। स्टुअर्ट व्हिटिंघम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। स्कॉटलैंड ने कप्तान और मैन ऑफ़ द मैच कायल कोट्ज़र के नाबाद 88 रनों की बदौलत 42वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्कॉटलैंड की यह लगातार तीसरी जीत है और इसकी बदौलत उन्हें सुपर सिक्स में जगह मिल गई है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम 46.3 ओवर में सिर्फ 176 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।मैन ऑफ़ द मैच और यूएई के कप्तान रोहन मुस्तफा 26 रन देकर 5 विकेट लिए। यूएई ने चिराग सूरी के नाबाद 78 रनों की बदौलत 44 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: हांगकांग: 241/8, अफगानिस्तान: 195/9 (46) पापुआ न्यू गिनी: 200, वेस्टइंडीज: 201/4 नेपाल: 149, स्कॉटलैंड: 153/6 नीदर'लैंड्स: 176, यूएई: 177/4