अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर के फाइनल में 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 204 रन बनाये, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने मैन ऑफ़ द मैच मोहम्मद शहज़ाद के 84 रनों की बदौलत सिर्फ तीन विकेट खोकर 40.4 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। एक समय सुपर सिक्स तक में क्वालीफाई करने की स्थिति में नहीं दिख रही अफगानिस्तान के लिए यह कोई चमत्कार से कम नहीं है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम ने फाइनल में पहुंचकर पहले ही विश्व कप 2019 में जगह बना ली थी। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन अफगानिस्तान की शानदार गेंदबाजी के सामने उनके बल्लेबाज ढेर हो गए। 46.5 ओवर में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 204 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रोवमन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाये और उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 38 और एश्ली नर्स ने 26* रनों का योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब ज़दरण ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा गुलबदीन नैब ने दो और दवलत ज़दरण, शरफुद्दीन अशरफ और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया। राशिद खान ने अपने 44वें मैच में 100 विकेट पूरे किये और यह एक विश्व रिकॉर्ड है। लक्ष्य के जवाब में मोहम्मद शहज़ाद ने लगातार दूसरे मैच में शानदार अर्धशतक लगाया और पहले विकेट के लिए गुलबदीन नैब के साथ 58 और दूसरे विकेट के लिए रहमत शाह के साथ 90 रन जोड़े। 31वें ओवर में क्रिस गेल ने शहज़ाद को आउट किया और उसके बाद 37वें ओवर में उन्होंने रहमत शाह को आउट किया। रहमत शाह ने 51 रन बनाये। मोहम्मद नबी ने 12 गेंद में 27 रनों की धुआंधार पारी खेली और 41वें ओवर में गेल की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्का लगाकार टीम को खिताबी जीत दिला दी। ज़िम्बाब्वे के सिकंदर रजा को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने 7 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 319 रन बनाये और उसके अलावा 15 विकेट भी लिए। ज़िम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 457 रन (2 शतक, 1 अर्धशतक) बनाये, वहीं अफगानिस्तान के मुजीब ज़दरण और राशिद खान के साथ स्कॉटलैंड के सफ्यान शरीफ ने सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 204 (रोवमन पॉवेल 44, मुजीब ज़दरण 4/43) अफगानिस्तान: 206/3 (मोहम्मद शहज़ाद 84, रहमत शाह 51, क्रिस गेल 2/38)