ICC World Cup Qualifier 2018: वॉर्म-अप मैचों के पहले दिन अफ़ग़ानिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी करारी मात

आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर 2018 के वॉर्म-अप मैचों का सिलसिला आज से शुरू हुआ। पहले दिन कुल मिलाकर पांच मैच खेले जाने थे, लेकिन बुलावेयो में ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। बचे हुए चार मैचों में से तीन मैचों पर भी बारिश का साया रहा और इसी दौरान अफ़ग़ानिस्तान ने वेस्टइंडीज को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया। अफ़ग़ानिस्तान ने डकवर्थ-लुईस की मदद से वेस्टइंडीज को 29 रनों से, नीदरलैंड्स ने हांगकांग को 8 विकेट से, नेपाल ने यूएई को 5 विकेट से और स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हराया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस हारकर बारिश से प्रभावित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 163/9 का स्कोर बनाया। गुलबदीन नैब ने 48 और समीउल्लाह शेनवारी ने 42 रन बनाये। शेल्डन कॉटरेल ने तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस के तहत जीत के लिए 35 ओवरों में 140 रन बनाने का लक्ष्य मिला, लेकिन मैन ऑफ़ द मैच दवलत ज़दरण के हैट्रिक सहित चार विकेट के कारण पूरी टीम 26.4 ओवर में सिर्फ 110 रन बनाकर ढेर हो गई। शरफुद्दीन अशरफ और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए। एविन लेविस ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाये। वेस्टइंडीज के आखिरी आठ विकेट 30 रन के अंदर गिर गए। हरारे में ही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर हयात के 85 रनों के बावजूद हांगकांग की पूरी टीम 157 रनों पर ही सिमट गई। मैन ऑफ़ द मैच पॉल वैन मीकरेन ने चार विकेट लिए। नीदरलैंड्स को जीत के लिए 46 ओवरों में 153 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने वेस्ली बरेसी (47), मैक्स दाऊड (45) और बेन कूपर (40*) की उपयोगी पारियों की बदौलत 35.5 ओवर में दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। क्वेक्वे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 29 ओवरों के मैच में 171 रन बनाये, जिसे नेपाल ने 28.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शरद वेसावकर को 41 रनों की नाबाद पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बुलावेयो में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने सेसे बाऊ के 53 रनों की बदौलत 196 रन बनाया, जिसे स्कॉटलैंड ने मैन ऑफ़ द मैच मैथ्यू क्रॉस (101*) के शानदार शतक की बदौलत 3 विकेट खोकर 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications