आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर में आज से सुपर सिक्स के मुकाबले शुरू हुए। पहले दिन अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया, वहीं दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने यूएई को 73 रन से हराया। इसके अलावा सातवें से दसवें स्थान के लिए प्ले-ऑफ के दो मुकाबले भी खेले गए, जिसमें नेपाल ने पापुआ न्यू गिनी को 6 विकेट से और नीदरलैंड्स ने हांगकांग को 44 रन से हराया। हांगकांग की हार और अपनी जीत की बदौलत नेपाल ने इतिहास रचा और उन्हें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का दर्ज़ा हासिल हुआ। प्ले-ऑफ में हार के कारण पापुआ न्यू गिनी और हांगकांग के पास विश्व कप क्वालीफ़ायर के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का अधिकार नहीं रह पाएगा। विश्व कप क्वालीफ़ायर के बाद एसोसिएट देशों में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का दर्ज़ा नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, यूएई और नेपाल के पास होगा। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में सुपर सिक्स के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 197/8 का स्कोर ही बना सकी। अफगानिस्तान के स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज को 200 रन भी नहीं बनाने दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन शाई होप ने बनाये, लेकिन इसके लिए उन्होंने 94 गेंद का सामना किया। मैन ऑफ़ द मैच मुजीब-उर-रहमान ने 33 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मोहम्मद नबी ने दो और कप्तान राशिद खान एवं शरफुद्दीन अशरफ ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही, लेकिन रहमत शाह ने 68 रनों की बढ़िया पारी खेलकर टीम की जीत की उम्मीदों को बनाये रखा। मध्यक्रम में मोहम्मद नबी ने 31 और समीउल्लाह शेनवारी ने 27 रनों का योगदान दिया। कप्तान राशिद खान 13 रन बनाकर नाबाद रहे और अफगानिस्तान ने 47.4 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली और विश्व कप की उम्मीदों को फ़िलहाल बरकरार रखा है। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान जेसन होल्डर ने 3 और डेब्यू मैच खेल रहे कीमो पॉल ने 2 विकेट लिए। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच मैथ्यू क्रॉस (114) के शानदार शतक और कैलम मैकलियोड के बेहतरीन 78 रनों की बदौलत 322/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। यूएई के कप्तान रोहन मुस्तफा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में यूएई की टीम 47.4 ओवर में 249 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुहम्मद उस्मान ने 80 और अहमद रज़ा ने 50 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। स्कॉटलैंड की तरफ से क्रिस सोल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। ओल्ड हरारियंस में हुए प्ले-ऑफ मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम सिर्फ 114 रन बनाकर ढेर हो गई। संदीप लामिचाने और दीपेन्द्र सिंह ऐरी ने 4-4 विकेट लिए। जवाब में नेपाल ने दीपेन्द्र सिंह ऐरी के 50* की बदौलत 23 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दीपेन्द्र को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। क्वेक्वे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच मैक्स ओ'डॉड के 62 रनों के बावजूद नीदरलैंड्स की टीम सिर्फ 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, लेकिन जवाब में रुलोफ़ वैन डर मर्व (4/18) की घातक गेंदबाजी के सामने हांगकांग की टीम सिर्फ 130 रन बनाकर ढेर हो गई। हांगकांग के कप्तान बाबर हयात (52) का अर्धशतक बेकार गया। कल सुपर सिक्स में ज़िम्बाब्वे का सामना आयरलैंड से होगा। 17 मार्च को सातवें स्थान के लिए नीदरलैंड्स का सामना नेपाल से और नौवें स्थान के लिए हांगकांग का सामना पापुआ न्यू गिनी से होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 197/8, अफगानिस्तान: 198/7 स्कॉटलैंड: 322/6, यूएई: 249 पापुआ न्यू गिनी: 114, नेपाल: 115/4 नीदरलैंड्स: 174, हांगकांग: 130