आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर की समाप्ति के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम की घोषणा कर दी है। जेसन होल्डर को इस 12 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है, जिसमें विजेता अफगानिस्तान टीम के चार, उप-विजेता वेस्टइंडीज के तीन, ज़िम्बाब्वे के दो, स्कॉटलैंड के दो और आयरलैंड के एक खिलाड़ी को जगह मिली है। टूर्नामेंट की अन्य पांच टीमें यूएई, नीदरलैंड्स, नेपाल, पापुआ न्यू गिनी और हांगकांग थी, लेकिन इनके किसी भी खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ एकादश में जगह नहीं मिली है। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को इस टीम की का कप्तान नियुक्त किया गया, क्योंकि टूर्नामेंट में उनकी कप्तानी और उनका ऑलराउंड प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा। होल्डर ने 8 मैचों में 215 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी लिए और अपनी कप्तानी में टीम को विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी करवाया। 12 सदस्यीय टीम में वेस्टइंडीज की तरफ से एविन लेविस और मार्लन सैमुएल्स को भी जगह मिली है। एविन लेविस ने आठ मैचों में 316 और मार्लन सैमुएल्स ने आठ मैचों में 304 रन बनाये। अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद नबी, राशिद खान, नजीबुल्लाह ज़दरण और मुजीब ज़दरण को टीम में जगह मिली है। मोहम्मद नबी ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए आठ मैचों में 291 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी लिए। नजीबुल्लाह ज़दरण ने काफी उपयोगी पारियां खेली और आठ मैचों में 254 रन बनाये। राशिद खान और मुजीब ज़दरण ने आठ-आठ मैचों में सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए। ज़िम्बाब्वे की तरफ से टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सिकंदर रज़ा (7 मैच, 319 रन, 15 विकेट) के अलावा ब्रेंडन टेलर को विकेटकीपर के तौर पर जगह मिली है। ब्रेंडन टेलर ने सात मैचों में सबसे ज्यादा 457 रन बनाये। स्कॉटलैंड की तरफ से कप्तान काइल कोट्ज़र और सफ्यान शरीफ को टीम में जगह मिली है। काइल कोट्ज़र ने 7 मैचों में 276 रन बनाये, वहीं सफ्यान शरीफ ने सात मैचों में राशिद खान और मुजीब ज़दरण के साथ मिलकर सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए। आयरलैंड के तेज़ गेंदबाज बॉयड रैंकिन को भी टीम में जगह दी गई है। उन्होंने सात मैचों में 15 विकेट लिए। आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर की सर्वश्रेष्ठ टीम: एविन लेविस, काइल कोट्ज़र, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), मार्लन सैमुएल्स, मोहम्मद नबी, सिकंदर रज़ा, नजीबुल्लाह ज़दरण, जेसन होल्डर (कप्तान), सफ्यान शरीफ, बॉयड रैंकिन, मुजीब ज़दरण और राशिद खान (12वां खिलाड़ी)