आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर में आज फिर से चार मुकाबले हुए और वेस्टइंडीज एवं ज़िम्बाब्वे ने लगातार तीसरी जीत के साथ सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले स्कॉटलैंड ने भी लगातार तीन जीत के साथ सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई कर लिया था। ग्रुप ए में आज वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 52 रनों से और नीदरलैंड्स ने पापुआ न्यू गिनी को 57 रनों से हराया। ग्रुप बी में अफगानिस्तान ने नेपाल को 6 विकेट से हराकर सुपर सिक्स में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा, वहीं ज़िम्बाब्वे ने हांगकांग को 89 रन से हराया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और 83 रन तक 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद मैन ऑफ़ द मैच रोवमन पॉवेल ने कप्तान जेसन होल्डर (54) के साथ छठे विकेट के लिए 86 और एश्ली नर्स के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। पॉवेल ने अपना पहला शतक लगाया और 7 चौकों एवं 7 छक्कों की मदद से 101 रन बनाये। आयरलैंड के टिम मुर्टाघ ने 4 विकेट लिए। जवाब में कीमार रोच (4/27) और केसरिक विलियम्स (4/43) की शानदार गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की टीम 47वें ओवर में 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। एड जोयस ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाये। बुलावेयो एथलेटिक क्लब, बुलावेयो में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने कप्तान पारस खड़का (75) के लगातार दूसरे अर्धशतक के बावजूद 194 का स्कोर ही बनाया। जवाब में अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह ज़दरण (52*) और रहमत शाह (46) की बढ़िया पारियों की मदद से चार विकेट खोकर 39वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मोहम्मद नबी (4/33 एवं 34) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावेयो में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने मैन ऑफ़ द मैच हैमिलटन मासाकाद्ज़ा (84), ब्रेंडन टेलर (46) और सेफस ज्हुवाओ (45) की बढ़िया पारियों की मदद से 263/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम अंशुमन रथ (85) की शानदार पारी के बावजूद 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सिकंदर रज़ा ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर तीन विकेट लिए। ओल्ड हरारियंस में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने सिकंदर ज़ुल्फ़िकार (53*) की बढ़िया पारी की मदद से 216/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पापुआ न्यू गिनी सिर्फ 159 रन बनाकर ढेर हो गई। रुलोफ़ वैन डर मर्व (4/46 एवं 38) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 257/8, आयरलैंड - 205 नेपाल: 194, अफगानिस्तान: 195/4 जिम्बाब्वे: 263/9, हांगकांग: 174 नीदरलैंड्स: 216/8, पापुआ न्यू गिनी: 159