ICC World Cup Qualifier 2018: वॉर्म-अप में 115 पर ऑल आउट होने के बावजूद वेस्टइंडीज ने यूएई को हराया

आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर 2018 के वॉर्म-अप मैचों का दूसरा दिन था। दूसरे दिन भी कुल मिलाकर पांच मैच खेले जाने थे, लेकिन हरारे में अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स एवं क्वेक्वे में हांगकांग और नेपाल के बीच होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अन्य मैचों में वेस्टइंडीज ने सिर्फ 115 रनों पर ऑल आउट होने के बावजूद यूएई को 32 रन से हराया। ज़िम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से और आयरलैंड ने आखिरी गेंद पर स्कॉटलैंड को दो विकेट से हराया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 33.4 ओवर में सिर्फ 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इमरान हैदर ने सिर्फ 16 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद नवीद, रोहन मुस्तफा और अहमद रज़ा ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में यूएई की पूरी टीम 29 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। निकिता मिलर ने सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट लिए। कीमार रोच ने तीन और एश्ली नर्स ने दो विकेट लिए। वेस्टइंडीज को वॉर्म-अप मैचों में लगातार दूसरी हार से उनके गेंदबाजों ने बचाया। बुलावेयो में पापुआ न्यू गिनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वानी मोरिया के 58 रनों की बदौलत 195 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सिकंदर रज़ा, टेंडाई चिसोरो और ब्लेसिंग मुज़राबानी ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में ज़िम्बाब्वे ने हैमिलटन मासाकाद्ज़ा के 54 और ब्रेंडन टेलर के 52 रनों की बदौलत 40.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बुलावेयो में ही स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए माइकल लीस्क के 91 और जॉर्ज मुनसे के 77 रनों की बदौलत 239 रन बनाये। बॉयड रैंकिन ने 5 विकेट लिए। जवाब में आयरलैंड ने एंडी बैल्बर्नी के 79 और जॉर्ज डॉकरेल के नाबाद 47 रनों की बदौलत आखिरी गेंद पर दो विकेट से जीत हासिल की। रैंकिंन ने आखिर में 5 गेंदों में 12 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। हरारे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने राशिद खान के 63 और शरफुद्दीन अशरफ के 42 रनों के बदौलत 216 रन बनाये। जवाब में जब नीदरलैंड्स का स्कोर 17.3 ओवर के बाद 86/1 था, तभी बारिश आ गई और उसके बाद मैच शुरू नहीं हो सका। अगर नीदरलैंड्स की पारी में 20 ओवर हो जाते तो अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ता और ऐसे में एक बड़ा उलटफेर होने से बच गया। क्वेक्वे स्पोर्ट्स क्लब में हांगकांग और नेपाल के बीच होने वाले मैच में बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।