आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर में आज सुपर सिक्स के पांचवें मुकाबले में वेस्टइंडीज ने ज़िम्बाब्वे को 4 विकेट से हराकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को मजबूत कर लिया है। ज़िम्बाब्वे ने ब्रेंडन टेलर के बेहतरीन शतक की बदौलत 289 का स्कोर बनाया था, जिसे वेस्टइंडीज ने मैन ऑफ़ द मैच मार्लन सैमुएल्स के 86 रनों की बदौलत 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सुपर सिक्स में फ़िलहाल वेस्टइंडीज 6 अंकों के साथ टॉप पर है। ज़िम्बाब्वे पांच अंकों के साथ दूसरे, स्कॉटलैंड पांच अंकों के साथ तीसरे, आयरलैंड 4 अंकों साथ चौथे, अफगानिस्तान 2 अंको के साथ पांचवें और यूएई खाता खोले बिना आखिरी स्थान पर है। मौजूदा स्थिति में वेस्टइंडीज और ज़िम्बाब्वे के क्वालीफाई करने की संभावनाएं ज्यादा है, क्योंकि उनके अगले मैच क्रमशः स्कॉटलैंड और यूएई के खिलाफ है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और ब्रेंडन टेलर के दसवें शतक की बदौलत उन्होंने 289 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टेलर ने 124 गेंदों में 20 चौके और दो छक्कों की मदद से 138 रनों की शानदार पारी खेली। सोलोमन मीरे ने 33 गेंदों में 45 और शॉन विलियम्स ने 31 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान जेसन होल्डर ने 35 रन देकर चार विकेट लिए। कीमार रोच ने तीन और कीमो पॉल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज को पहला झटका छठे ओवर में लगा और क्रिस गेल सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एविन लेविस (64) ने शाई होप के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। 22वें ओवर में स्कोर 110/2 था और यहाँ से मार्लन सैमुएल्स (80 गेंद 86, 6 चौके एवं 4 छक्के) ने शाई होप (76) के साथ तीसरे विकेट के लिए 135 रन जोड़े और टीम को जीत की तरफ अग्रसर कर दिया। ज़िम्बाब्वे ने 20 रन के अंदर चार विकेट लेकर वापसी करने की कोशिश की, लेकिन रोवमन पॉवेल (15*) ने एश्ली नर्स (8*) के साथ अविजित 25 रन जोड़ते हुए वेस्टइंडीज को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुज़राबानी और कप्तान ग्रीम क्रीमर ने 2-2 और सिकंदर रज़ा एवं शॉन विलियम्स ने एक-एक विकेट लिया। कल सुपर सिक्स में अफगानिस्तान का सामना यूएई से होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: जिम्बाब्वे: 289 (ब्रेंडन टेलर 138, जेसन होल्डर 4/35) वेस्टइंडीज: 290/6 (मार्लन सैमुएल्स 86, शाई होप 76, एविन लेविस 64)