आईसीसी विश्व कप क्वालीफ़ायर में आज सुपर सिक्स के तीसरे मुकाबले में मेजबान ज़िम्बाब्वे ने आयरलैंड को 107 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच सिकंदर रज़ा के नाबाद 69 रनों के बावजूद 211/9 का स्कोर ही बनाया था, लेकिन जवाब में आयरलैंड की टीम सिर्फ 104 रन बनाकर ढेर हो गई। टेंडाई चिसोरो और कप्तान ग्रीम क्रीमर ने 3-3 विकेट लेकर टीम को आसान जीत दिलाई और विश्व कप में पहुंचने की संभावनाओं को भी मजबूत किया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले 10 ओवरों में ही टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। आयरलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33.1 ओवर में ज़िम्बाब्वे का स्कोर 139/7 कर दिया था, लेकिन इसके बाद सिकंदर रज़ा ने पहले टेंडाई चिसोरो (21) के साथ आठवें विकेट के लिए 42 रन जोड़े और उसके बाद अपना 13वां अर्धशतक पूरा करते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। रज़ा अंत तक आउट नहीं हुए और आयरलैंड की टीम भी ज़िम्बाब्वे को ऑल आउट नहीं कर पाई। आयरलैंड की तरफ से टिम मुर्टाघ ने तीन और एंडी मैकब्रायन ने दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 16वें ओवर में स्कोर 54/5 हो गया था। पॉल स्टर्लिंग ने 41 रन बनाकर विकेट गिरने का सिलसिला रोका, लेकिन 27वें ओवर में 86 के स्कोर पर उनके आउट होने के बाद आयरलैंड की पूरी पारी 34.2 ओवर में सिर्फ 104 रन बनाकर ढेर हो गई। आयरलैंड के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके और स्टर्लिंग के अलावा सिर्फ गैरी विल्सन (15) ही 10 रन से ज्यादा बना सके। ज़िम्बाब्वे की तरफ से टेंडाई चिसोरो ने 22 रन देकर और ग्रीम क्रीमर ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए। सिकंदर रज़ा ने भी एक विकेट लिया और टूर्नामेंट में तीसरी बार मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जीता। कल सातवें स्थान के लिए नेपाल का सामना नीदरलैंड्स से और नौवें स्थान के लिए हांगकांग का सामना पापुआ न्यू गिनी से होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: 211/9 (सिकंदर रज़ा 69*, टिम मुर्टाघ 3/36) आयरलैंड: 104 (पॉल स्टर्लिंग 41, ग्रीम क्रीमर 3/18, टेंडाई चिसोरो 3/22)