आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के पहले मैच में स्कॉटलैंड (Scotland) ने यूएई (UAE) को 64 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम 48.5 ओवर में 262 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए यूएई की टीम 41.5 ओवर में महज 198 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया और अच्छी शुरुआत की। काइल कोएट्जर और क्रैग वॉलेस ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। इस बीच कोएट्जर 23 रन बनाकार आउट हो गए। मैक्ब्रिड भी 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि वॉलेस क्रीज पर जम चुके थे लेकिन वह भी 35 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से टीम को मैकलियोड ने संभाला वह एक छोर पर खड़े रहे और छोटी-छोटी भागीदारियां करते चले गए। क्रिस ग्रीव्स ने 26 और लीस्क ने 39 रन बनाकर उनका साथ दिया। मैकलियोड 76 रन बनाकर आउट हो गए। तब तक टीम को सम्मानजनक स्कोर की तरफ अग्रसर कर चुके थे। इसके बाद स्कॉटलैंड 262 रन बनाकर आउट हो गई। यूएई के लिए जाहूर खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए यूएई ने मुहम्मद वसीम का विकेट गंवाया। वह 1 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद वृत्या अरविन्द 4 और चिराग सुरी 15 रन बनाकर चलते बने। चंदनगोपयिल रिजवान ने 32 रन बनाए। लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। रोहन मुस्तफा ही ऐसे बल्लेबाज थे जो 65 रन बनाकर नाबाद रहे। अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए और पूरी टीम 198 रनों के मामूली स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गई। स्कॉटलैंड के लिए मार्क वॉट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा क्रिस सोल ने 3 विकेट झटके।