ICC World Cup Super League: सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (ICC World Cup Super League)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (ICC World Cup Super League)

2023 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का अंत हो गया है। 30 जुलाई, 2020 से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज के साथ इस वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत हुई थी और हाल ही में आयरलैंड vs बांग्लादेश वनडे सीरीज के साथ इसका अंत हुआ।

Ad

आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में 13 टीमों ने हिस्सा लिया था। भारतीय टीम ने होस्ट नेशन होने के कारण सीधे क्वालीफाई किया।। भारत के अलावा इस लीग के जरिए 7 और टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह को पक्का किया।

आपको बता दें कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया। इस सीरीज के दौरान कई यादगार प्रदर्शन देखने को मिले। इस दौरान सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने बनाए और सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने लिए। हालांकि सबसे हैरानी वाली बात यह रही कि टॉप 5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है।

अब नजर डालते हैं ICC World Cup Super League में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों पर:

# सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

प्लेयरमैचरनऔसतअर्धशतक/शतकबेस्ट स्कोर
बाबर आज़म (पाकिस्तान)21145476.529/6158
हैरी टेक्टर (आयरलैंड)24106255.897/3140
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)2399143.083/4142
शाई होप (वेस्टइंडीज)20855454/3127
फखर ज़मान (पाकिस्तान)1982743.522/4193
Ad

#) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

प्लेयरमैचविकेटइकॉनमी5 विकेट हॉलबेस्ट प्रदर्शन
एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया)18414.98135/5
अकील होसैन (वेस्टइंडीज)23404.50039/4
अलजारी जोसेफ (वेस्टइंडीज)22344.56036/3
क्रेग यंग (आयरलैंड)
21325.65018/4
जोशुआ लिटिल (आयरलैंड)21325.64039/4

लास्ट अपडेट: 15 मई 2023*

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications