Create

ICC World Cup Super League: सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (ICC World Cup Super League)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (ICC World Cup Super League)

2023 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत हो गई है। 30 जुलाई, 2020 से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज के साथ इस वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत हुई। इस लीग में सभी टीमों को 8 सीरीज खेलनी है और हर सीरीज में 3 मैच होने अनिवार्य है।

आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में 13 टीम हिस्सा ले रही है, जिसमें से भारतीय टीम होस्ट नेशन होने के कारण सीधे क्वालिफाई कर चुकी है। भारत के अलावा इस लीग के जरिए 7 और टीमें वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई करेंगी। हर टीम को अपने घर में 4 और बाहर जाकर 4-4 सीरीज खेलनी है।

हर मैच जीतने पर टीम को 10 पॉइंट मिलेंगे, तो मुकाबला टाई या कोई नतीजा नहीं निकलने पर दोनों टीमों को 5-5 पॉइंट दिए जाएंगे। यह वर्ल्ड कप सुपर लीग 2022 तक खेले जाने वाली है।

अब नजर डालते हैं आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों पर:

# सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

प्लेयरमैचरनऔसत अर्धशतक/शतकसर्वाधिक स्कोर
बाबर आजम (पाकिस्तान)21145476.529/6158
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)2091645.802/4142
हैरी टेक्टर (आयरलैंड)2185650.357/2113
शाई होप (वेस्टइंडीज)20855454/3127
फखर ज़मान (पाकिस्तान)1982743.522/4193

# सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा
ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा
प्लेयरमैचविकेटऔसत 5 विकेट हॉलसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
एडम जैम्पा (ऑस्ट्रेलिया)184119.73135/5
अकील होसैन (वेस्टइंडीज)234023.92039/4
अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज)223426.38036/3
क्रेग यंग (आयरलैंड)203128018/4
राशिद खान (अफगानिस्तान)153018.56029/4

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Be the first one to comment