2023 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत हो गई है। 30 जुलाई, 2020 से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज के साथ इस वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत हुई। इस लीग में सभी टीमों को 8 सीरीज खेलनी है और हर सीरीज में 3 मैच होने अनिवार्य है।
आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में 13 टीम हिस्सा ले रही है, जिसमें से भारतीय टीम होस्ट नेशन होने के कारण सीधे क्वालिफाई कर चुकी है। भारत के अलावा इस लीग के जरिए 7 और टीमें वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई करेंगी। हर टीम को अपने घर में 4 और बाहर जाकर 4-4 सीरीज खेलनी है।
हर मैच जीतने पर टीम को 10 पॉइंट मिलेंगे, तो मुकाबला टाई या कोई नतीजा नहीं निकलने पर दोनों टीमों को 5-5 पॉइंट दिए जाएंगे। यह वर्ल्ड कप सुपर लीग 2022 तक खेले जाने वाली है।
अब नजर डालते हैं आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों पर: