ICC World Cup Super League Points Table: जानिए भारत समेत किन 8 टीमों ने किया क्वालीफाई?

ICC World Cup Super League अंक तालिका (Photo: BCCI)
ICC World Cup Super League अंक तालिका (Photo: BCCI)

ICC World Cup Super League का अंत हो चुका है। 30 जुलाई, 2020 से इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ इस लीग की शुरुआत हुई थी और 14 मई को इसका अंत हुआ। इस लीग में 13 टीमों ने हिस्सा लिया और सभी को 8-8 सीरीज खेलनी थी। हालांकि कोविड 19 के कारण कई सीरीज खत्म नहीं हुई, लेकिन फिर भी 8 टीमों ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Ad

होस्ट नेशन होने के कारण भारतीय टीम ने सीधे तौर पर 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। बता दें कि भारत के अलावा इंग्लैंड, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स को वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने के लिए क्वालीफायर्स खेलने होंगे।

2023 ICC वर्ल्ड कप में भी 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। 8 टीमों ने तो ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग के जरिए क्वालीफाई किया इसके अलावा बची हुई दो टीमें वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिए अपनी जगह सुनिश्चित कर सकती हैं। आपको बता दें कि इसमें ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंतिम 5 स्थान पर रहने वाली टीमों को भी मौका मिलेगा।

आइए नजर डालते हैं ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंक तालिका में कौन सी टीम किस स्थान पर है

टीममैचजीतहाररद्दअंक
न्यूजीलैंड (Q)
241653175
इंग्लैंड (Q)241581155
बांग्लादेश (Q)
241581155
भारत (Q)
211361139
पाकिस्तान (Q)
211380130
ऑस्टेलिया (Q)
181260120
अफगानिस्तान (Q)151131115
दक्षिण अफ्रीका (Q)
21910298
वेस्टइंडीज (A)24915088
श्रीलंका (A)24714381
आयरलैंड (A)24615373
जिम्बाब्वे (A)
24617165
नीदरलैंड्स (A)24320135
Ad

अंक तालिका - 15 मई, 2023 तक अपडेट

नोट

Q - वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई

A - वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर खेलना पड़ेगा

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications