भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया। 2019 की शुरुआत भारतीय टीम के लिए अच्छी रही, लेकिन अगला टेस्ट खेलने के लिए भारत को अभी काफी समय इंतज़ार करना पड़ेगा। आईसीसी विश्व कप के कारण फ़िलहाल भारतीय टीम ज्यादातर एकदिवसीय मुकाबले ही खेलेगी।
हालाँकि मार्च में भारत को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट खेलना था, लेकिन आईपीएल के कारण ज़िम्बाब्वे के भारत दौरे को शायद ही मंजूरी मिले। ऐसे में भारत का अगला टेस्ट सीरीज विश्व कप के तुरंत बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ हो सकता है। सबसे ख़ास बात यह है कि सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2019-2021 के तहत खेली जाएगी।
टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं और एक टीम बची हुई आठ टीमों में से 6 टीम के खिलाफ खेलेगी। हर सीरीज में कम से कम दो और ज़्यादा से ज्यादा पांच मैच होंगे। सभी टीमों की 6 सीरीज में से तीन सीरीज उनके घर में और तीन सीरीज बाहर खेले जाएंगे। हालाँकि सभी टीमों के मैचों की संख्या समान नहीं रहेगी, लेकिन सीरीज की संख्या बराबर रहेगी। भारत और पाकिस्तान की टीम पहले दो टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेलेगी। अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंची, तो इनका मुकाबला देखने को मिल सकता है।
भारतीय टीम के 2019-2021 तक खेले जाने वाले सभी सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:
2019:
जुलाई-अगस्त: 2 टेस्ट vs वेस्टइंडीज (भारत का वेस्टइंडीज़ दौरा)
अक्टूबर-नवंबर: 3 टेस्ट vs दक्षिण अफ्रीका (दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा)
नवंबर-दिसंबर: 2 टेस्ट vs बांग्लादेश (बांग्लादेश का भारत दौरा)
2020:
फरवरी: 2 टेस्ट vs न्यूजीलैंड (भारत का न्यूजीलैंड दौरा)
दिसंबर: 3 टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया (भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा)
2021:
जनवरी: 1 टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया (भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा)
जनवरी-फरवरी: 5 टेस्ट vs इंग्लैंड (इंग्लैंड का भारत दौरा)
जून: फाइनल (नौ में से टॉप दो टीमों के बीच खिताब मुकाबला)
Get Cricket News In Hindi Here