ICC World Test Championship 2021-2023: 5 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए और 5 गेंदबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए

India v Australia - 2nd Test: Day 3
WTC 2021-23 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के दूसरे सीजन अब खत्म हो गया है। 2021 में शुरू हुई इस चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बुरी तरह हराते हुए इसे अपने नाम किया।

इसकी शुरुआत इंग्लैंड (England Team) और भारतीय टीम (Indian Team) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ हुई थी। इस बार भी WTC में 9 टीमों ने हिस्सा लिया, जहां सभी टीमों को 6-6 सीरीज खेलनी थी। आपको बता दें कि भारत ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दोनों बार टीम को हार का सामना करना पड़ा।

अब नजर डालते हैं आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों पर:

#) ICC World Test Championship में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

जो रूट ने बनाए WTC 2021-23 में सबसे ज्यादा रन
जो रूट ने बनाए WTC 2021-23 में सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ीमैच रनऔसतसर्वाधिक स्कोर50/100
जो रूट22191553.19180*6/8
उस्मान ख्वाजा17162164.84195*7/6
मार्नस लैबुशेन 20157652.531965/5
बाबर आज़म15152761.0810610/4
स्टीव स्मिथ20140752.11200*6/4

#) ICC World Test Championship में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

WTC 2021-23 में ऑस्ट्रिलया के नाथन लायन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
WTC 2021-23 में ऑस्ट्रिलया के नाथन लायन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए
प्लेयरमैचविकेटऔसत5 विकेट हॉलसर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
नाथन लायन 208826.12564/8
कगिसो रबाड़ा136721.05350/6
रविचंद्रन अश्विन136119.67291/6
जेम्स एंडरसन155820.37260/5
पैट कमिंस165722.15338/5

Quick Links