इंग्लैंड में वर्तमान में आयोजित आईसीसी महिला क्रिकेट विश्वकप 2017 में भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। भारत ने अपने लाजवाब क्रिकेट की बदौलत विपक्षी टीमों को सस्ते में पराजित किया है, वहीँ मिताली राज वाली महिला क्रिकेट टीम को कुछ मैचों में हार का स्वाद भी चखना पड़ा है, लेकिन आज भारतीय टीम के सामने टूर्नामेंट की सबसे बड़ी चुनौती होगी, जहां वे सेमीफाइनल मुकाबले में मजबूत ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगर आज कंगारू टीम को पराजित करने में कामयाब हो पाती है, तो यह दूसरा मौका होगा, जब भारत की महिल क्रिकेट टीम विश्वकप के फाइनल में दूसरी बार प्रवेश करेगी। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला डर्बी के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जहां दोनों ही टीमें मैच को जीतकर विश्वकप के फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगी। मौजूदा टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी क़ाबिल ए तारीफ रहा है। कंगारू महिला क्रिकेट टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें इस टीम को 6 में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा टूर्नामेंट की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हिया है। दूसरी तरफ मिताली राज की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 7 मैचों में 5 में जीत हासिल की है, वहीँ इस टीम को 2 में हार का स्वाद चखना पड़ा है। मौजूदा विश्व कप की अंक तालिका में भारतीय महिला टीम 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। कंगारुओं के खिलाफ आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कोशिश पहले बल्लेबाजी करते समय ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी, वहीँ अगर उसकी पहले गेंदबाजी आई, तो वो ऑस्ट्रेलियाई टीम को मामूली लक्ष्य पर रोकना चाहेगी। भारतीय टीम आज का मैच जीतकर दूसरी बार महिला विश्वकप के फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी, वहीँ ऑस्ट्रेलिया की भी कोशिश अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखने की होगी।